Rashtra Darpan News

नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए निर्देशन पत्रों, जमानत धनराशि तय-

*????लखनऊ—-*
नगरीय निकाय चुनाव में धनराशि के व्यय की सीमा का भी निर्धारण

यूपी राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों को जारी किए निर्देश

महापौर के समान्य पदों के लिए 1000 का निर्देश नाम निर्देशन पत्र और ₹12000 की जमानत राशि देनी होगी

SC,ST,OBC के लिए ₹500 का नाम निर्देशन पत्र और ₹6000 की जमानत राशि देनी होगी

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के सामान्य उम्मीदवारों के लिए ₹500 नाम निर्देशन पत्र और 8000 की जमानत राशि देनी होगी

SC,ST,OBC के लिए 250 रुपए का नाम निर्देशन पत्र और ₹4000 जमानत राशि देनी होगी

नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए ₹250 नाम निर्देशन पत्र और 5000 की जमानत राशि देनी होगी

rashtradarpan
Author: rashtradarpan