Rashtra Darpan News

नेवादा के ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ चरवा थाने में डीपीआरओ ने कराई एफआईआर

कौशांबी

भ्रष्टाचार में लिप्त ग्राम विकास अधिकारी पर,गिरी डीपीआरओ की गाज।एफआईआर

डीपीआरओ के कार्रवाई से जिले के भ्रष्टाचार में लिप्त सेक्रेटरिओ में मचा हड़कंप।

कौशांबी- डीपीआरओ के निर्देश पर एडीओ पंचायत की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
तैनाती वाली ग्राम पंचायतों में सरकारी धन का दुरुपयोग कर किया लाखों का गबन
बरौलहा व रामपुर ग्राम पंचायतों का मिला था चार्ज
बरौलहा में बने गौआश्रय स्थल के लिए जनरेटर के नाम ग्राम निधि के खाते से निकाले थे 86 हजार रुपए।
डीपीआरओ की जांच में आरोप पाए गए सही।
प्रथम दृष्टया जांच में दोषी पाए जाने पर डीपीआरओ ने जनवरी में किया था निलंबित।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan