Rashtra Darpan News

पिता ने पुत्र को उतारा मौत के घाट

कौशाम्बी

माता-पिता के झगड़े को शांत कराने के चक्कर में पिता ने ली बेटे की जान फावड़ा मारकर

कौशांबी पिपरी थाना क्षेत्र के कटहुला गौसपुर निवासी छेदीलाल पासी उम्र लगभग 62 वर्ष पुत्र स्वर्गीय दक्खिनी द्वारा घर से कुछ दूरी पर सूअर वाड़ा के पास सो रहे

अपने बेटे संदीप को जिसकी उम्र 30 वर्ष को लगभग 3:00 बजे भोर में सोते समय नाक के ऊपर फावड़ा मारकर की हत्या वही अपनी पत्नी शकुंतला उम्र लगभग 60 वर्ष को भी सर पर फावड़ा मारकर किया घायल हालत नाजुक बनी हुई है प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में कराया गया भर्ती
वही संदीप की पत्नी अपने मायके में थी अपने दो छोटे बच्चों के सौम्या 1 वर्ष व यस 6 माह के साथ जैसे ही मौत की खबर पत्नी को मिली रोते बिलखते पहुंची घर वही परिवार वालों का भी रो रो कर बुरा हाल है

rashtradarpan
Author: rashtradarpan