कौशाम्बी
जिला मंत्री विद्या भारती सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी जी की धर्मपत्नी श्रीमती प्रेमा त्रिपाठी व सहायक आचार्य व जिला संपर्क प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ डॉ अनूप कुमार की पूजनीय माता जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर गौसपुर नवावां में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए डाॅ० अनूप कुमार जी ने कहा कि मेरी माँ मेरी प्रेरणा स्त्रोत इसलिए भी है क्योंकि अधिकतर लोग कार्य करते हैं कि उन्हें प्रसिद्धि प्राप्त हो और वह समाज में नाम कमा सके लेकिन एक माँ कभी भी यह नही सोचती है वह तो बस अपने बच्चों को उनके जीवन में सफल बनाना चाहती है। वह जो भी कार्य करती है, उसमें उसका अपना कोई स्वार्थ नही होता है। यही कारण है कि मैं अपने माँ को पृथ्वी पर ईश्वर का एक रुप मानता हूं। हम माता जी के बताए गए रास्ते पर सदैव अग्रसर रहेंगे, गरीबों की सेवा हेतु सदैव समर्पित रहेगें।
उसके पश्चात जिला अस्पताल कौशांबी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ दीपक सेठ के साथ में मरीजों, जरूरतमंदों के बीच मास्क, सैनिटाइजर फल एवं खाद्य सामग्री का वितरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को मास्क सैनिटाइजर दिया गया।
जीवनदायिनी अस्पताल, मंझनपुर के प्रबंधक संजीत कुमार सिंह के साथ मरीजों एवं उपस्थित जरूरतमंदों के बीच पौष्टिक खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर दिलीप सेन, हर्ष, आशुतोष, अमिताभ, खण्ड कार्यवाह सूर्य प्रकाश, इंद्र कुमार यादव, आयुष कुमार, सत्य प्रकाश कुशवाहा आदि सहित अन्य परिवारीजन मौजूद रहे।
