*अवैध शराब निर्माताओं पर गिरी गाज*
अझुवा कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राधेश्याम विश्वकर्मा के नेतृत्व में सर्किल ऑफिसर योगेंद्र कृष्ण नारायण सैनी इंस्पेक्टर तेजबहादुर सिंह- निरीक्षक रणंजय सिंह ने अझुवा पुलिस चौकी इंचार्ज हरि बिजेंद्र सिंह मय हमराहियों नगर पंचायत अझुवा के अवैध शराब निर्माताओं के गढ़ में शुमार वार्ड नं 3 शांतिनगर में शाम छापा मारते हुए दर्जनों शराब भट्ठियों को नष्ट करवाया एवं शराब बनाने के उपकरणों ,बर्तनों को बरामद किया है। लगभग 25 कुन्तल अर्धनिर्मित लहन नष्ट करवाया!और 220 लीटर कच्ची दारू बरामद किया इस छापा अभियान की भनक लगते ही अवैध शराब बनाने वालों में हड़कंप मचा रहा हलांकि एक भी अवैध शराब कारोबारी पकड़ा नही जा सका केवल महिलाएं दिखाई दे रही थीं
वॉर्ड नम्बर 3 शांति नगर में अवैध शराब निर्माताओं की शराब बनाने के उपकरणों को जमीन से खोदकर नष्ट करवाया गया कुछ उपकरणों को पिकप में लादकर कोतवाली ले गयी ।वॉर्ड नम्बर 3 शांति नगर में घूमते हुए सीओ सिराथू योगेंद्र कृष्ण नारायण ने सख्त चेतावनी दी की यदि एक भी अवैध शराब कारोबारी ये कार्य करते हुए पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी