अजुहा कस्बे के हनुमान इंटर कॉलेज मे पूर्व नामित सभासद व भाजपा नेता सौरभ केसरवानी ने छात्रों के पानी पीने के लिए एक पानी की टंकी विद्यालय को दिया इससे पूर्व भी सौरभ केसरवानी ने विद्यालय को खेल सामग्री उपलब्ध कराया था सौरभ केसरवानी के अनुसार विद्यार्थी देश का भविष्य होता है उसमे से ही देश के विभिन्न विभागों मे सेवा हेतु जाते है ऐसे नवनिहालो के लिए पूरे समाज को तन,मन,धन से जुटना चाहिए तभी एक स्वस्थ समाज की कल्पना किया जा सकता है विद्यालय के प्रधानाचार्य यतिन्द्र सिंह ने कहा कि विद्यालय अपने सीमित साधन से छात्रों को शिक्षित करता है ऐसे सहयोग से विद्यालय के बच्चों को सहूलियत मिलती है विद्यालय परिवार की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर अयोध्या प्रसाद, ने कहा कि कस्बे का हनुमान इंटर कालेज में अधिकतर गरीब व असहायों के बच्चे पढ़ते ऐसे जगहों पर दान करने से धन घटता नही है बहुत से ऐसे हैं कि समाजसेवी का कार्य करते हैं,शशी कुमार, राजेश पाण्डेय,किरण पाल,राजेश पाल,ओम प्रकाश उर्फ़ मुन्ना जहाजी,आशीष मोदनवाल , बिमल पते, रोहित केसरवानी,छात्र छात्राएं आदि मौजूद रहे।

