Rashtra Darpan News

पूर्व बीएसपी विधायक योगेंद्र सागर को उम्र कैद की सजा में हुई जेल

बंदायू

बदायूं के एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा साथ ही 30000 का जुर्माना । बताते चलें कि 23 अप्रैल 2008 को बीए की छात्रा से हुआ था गैंगरेप उसी गैंगरेप के मामले में हुई है सजा ,13 साल के बाद छात्रा को मिला न्याय इसी काण्ड में दो और आरोपी जितेंद्र सागर और मीनू शर्मा पहले ही दोषी करार दिए जा चुके हैं

rashtradarpan
Author: rashtradarpan