Rashtra Darpan News

प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन तथा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे ऐतिहासिक कार्य-उप मुख्यमंत्री

*प्रधानमंत्री आवास योजना मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को डिप्टी सीएम ने आवास की चाभी किया वितरित*

*उप मुख्यमंत्री ने कृषक लाभार्थियों को ट्रैक्टर की चाभी कृषि यन्त्र अरहर बीज मिनी किट किया वितरित*

*उप मुख्यमंत्री ने विभिन्न स्वयं सहायता समूहों को रिवाल्विंग फण्ड, सामुदायिक निवेश निधि एवं सी0सी0एल0 के कुल रू0-180985000 की डमी चेक किया वितरित*

*डबल इंजन की सरकार होने के कारण प्रदेश में तीव्र गति से हो रहें विकास के कार्य-मा0 उप मुख्यमंत्री*

*गौशालाओं में गोवंशों को संरक्षित करने के लिए पैसे की मांग करने वालों को चिन्हित कर एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर कार्यवाही के निर्देश*

*कौशाम्बी।* प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भवन्स मेहता महाविद्यालय, भरवारी में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आयोजित लाभार्थियों से चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी-श्रीमती अहमदुन निशा, मंजू देवी अमरचन्द्र, अजन सिंह एवं श्रीमती रानी देवी तथा मुख्यमंत्री आवास योजना की लाभार्थी-श्रीमती राजरानी, श्रीमती विमला देवी, बिहारी लाल बृजलाल एवं गौतम कुमार को प्रतीक स्वरूप आवास की चाभी वितरित किया। इसके साथ ही उन्होंने सब मिशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन इन-सीटू/एस0एम0ए0एम0 योजनानतर्गत कृषक लाभार्थी श्री उदयभान सिंह, आइफा फार्मर प्रोड्यूसर कं0लि0 करारी व भरवारी किसान विकास सेवा सहकारी समिति को टै्रक्टर की चाभी एवं कृषि यन्त्र वितरित किया तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत कृषकों को निःशुल्क अरहर बीज मिनी किट भी वितरित किया।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत् बालाजी महिला स्वयं सहायता समूह, गौरी महिला स्वयं सहायता समूह व राधा महिला स्वयं सहायता समूह को रू0-76 लाख 65 हजार का रिवाल्विंग फण्ड एवं ज्योति प्रेरणा संकुल, उत्थान महिला संकुल व संकल्प महिला संकुल को रू0-08 करोड़ 76 लाख 70 हजार का सामुदायिक निवेश निधि तथा गंगा महिला स्वयं सहायता समूह, गनेश जी महिला स्वयं सहायता समूह व अनमोल महिला स्वयं सहायता समूह को रू0-08 करोड़ 56 लाख 50 हजार का सी0सी0एल0 का डमी चेक वितरित किया।

उप मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का दिन उ0प्र0 में वृक्षारोपण का दिन है। जनपद कौशाम्बी सहित प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 30 करोड़ की संख्या में विभिन्न विभागों के माध्यम से वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें जनपद कौशाम्बी के भवन्स मेहता महाविद्यालय के परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। पेड़, एक पीढ़ी लगाती है और अनेक पीढ़ी को उसका लाभ प्राप्त होता है। आज जनपद कौशाम्बी में 22 लाख पौधां का रोपण किया जाना है और स्वतन्त्रता के दिन 15 अगस्त को भी 04 लाख और पौधों का रोपण किया जायेंगा तथा प्रदेश भर में 05 करोड़ और पौधे लगाये जायेंगे। इस प्रकार कुल 35 करोड़ पौधों का रोपण उ0प्र0 में करने का लक्ष्य निर्धारित है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन तथा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण का एक ऐतिहासिक कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीबी में पले व बढ़े हैं तथा उन्हें गरीबी का दर्द मालूम हैं, जिसका परिणाम है कि देश में 04 करोड़ से अधिक प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण के अन्तर्गत आवास देने का कार्य किया गया, जिनको आवास दिया गया उन्हें उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन भी दिया गया। सौभाग्य योजना के तहत निःशुल्क विद्युत का कनेक्शन दिया गया, शौचालय के निर्माण के लिए 12 हजार रू0 प्रोत्साहन स्वरूप दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी को मजदूरी के रूप में रू0 20 हजार 700 रू0 सीधे खाते में हस्तान्तरित करने का कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सबसे अधिक महिला मुखिया के नाम पर आवास देने का कार्य किया जा रहा है अर्थात महिलाओं को लखपती बनाने का कार्य किया जा रहा हैं। जल-जीवन मिशन के तहत हर-घर नल से जल पहुॅचाने का कार्य तीब्र गति से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि होली एवं दीपावली के त्यौहार पर 02 गैस सिलेण्डर निःशुल्क देने के लिए भी कार्य किया जा रहा है।

उप मुख्यमंत्री ने आमजन से अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए आवाह्न करते हुए कहा कि पौधां को बचाया भी जाय तथा पेड़ न तो काटें और न ही किसी को काटने दिया जाय। पेड़ के बिना पर्यावरण अनुकूल नहींं होगा तो वर्षा नहीं होगी, वर्षा नहीं होगी तो अन्न पैदा नहीं होगा तथा तालाब आदि जगह जल नहीं हांगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को भी लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर एवं स्वयं और अधिक परिश्रम करते हुए परिवार को उन्नति की ओर ले जायें, जिससे जनपद, प्रदेश एवं देश भी प्रगति और तेजी से कर सकें। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने के कारण प्रदेश में तीब्र गति से विकास के कार्य हो रहें है। मा0 प्रधानमंत्री जी प्रतिदिन 18 घण्टे कार्य इसलिए कर रहें हैं कि देश का गरीब आर्थिक रूप से सक्षम होकर अपने पैरों पर खड़े हों जायें तथा उसके चेहरें पर भी खुशियॉ आ जायें। उन्होंने लोगों से आवाह्न करते हुए कहा कि गोवंशों को आवारा न छोड़कर, गोवंशों को नजदीकी गौशालाओं में संरक्षित करायें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अगर कोई व्यक्ति अपना गोवंश, गौशालाआें में संरक्षित कराने के लिए लेकर जाता है तो उससे पैसे की मांग करने वालों को चिन्हित कर एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर कार्यवाही किया जाय। उन्होने कहा कि चकमार्गों एवं चारागाह पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटवाया जा रहा है। सरकारी जमीन पर हुए अवैध कब्जों को हटवाया जा रहा है। प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से जमीन को खाली कराकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनाकर गरीबों को दिया गया। उन्होंने कहा कि गरीबों के साथ सरकार खड़ी है, जरूरतमंदों के साथ सरकार खड़ी है, युवाओं के साथ सरकार खड़ी है, किसानांं के साथ सरकार खड़ी है, समाज के सभी वर्गों के साथ सरकार खड़ी है तथा सरकार प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर से बेहतर कार्य करने का प्रयास कर रहीं है। सरकार ने गुण्डे, अपराधियों एवं भ्रष्टाचारियों के खिलाफ निरन्तर कार्यवाही कर रहीं है। उन्होंने कहा कि कौशाम्बी बहुत ऊर्जावान एवं ऐतिहासिक जनपद है इस अवसर पर अध्यक्ष, जिला पंचायत कल्पना सोनकर, पूर्व विधायकगण संजय गुप्ता लाल बहादुर एवं शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद भरवारी कविता पासी एवं मंझनपुर वीरेन्द्र फौजी, भाजपा जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त, जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी एवं अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan