*गड्ढा खोदकर बालिका की लाश दफन करने के बाद हत्यारो ने नमक से भर दिया गड्ढा*
*आरोपी युवक को जेल भेजने के बजाय पुलिस ने थाने में तय कराई की बालिका की शादी*
*कौशाम्बी* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के चक थाम्भा गांव के नथन लाल यादव पुत्र सूरज बली की नाबालिंग बालिका बन्दना फतेहपुर जनपद के धाता थाना अंतर्गत अजरौली पल्लावा गांव के मोनू यादव पुत्र रामदत्त से प्रेम मोहब्बत करती थी प्रेम मोहब्बत के चलते साथ जीने मरने की कसम खाकर प्रेमी युवक मोनू यादव के बहकावे में फँसकर कई महीने पूर्व बालिका अपने प्रेमी युवक के साथ फरार हो गई थी बालिका के परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दिया पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल के बाद बालिका को बरामद करते हुए दोनों को बालिग बता कर युवक के साथ बालिका की शादी करा दी बालिका के माता-पिता मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेजने की जीत पर पड़े रहे लेकिन आरोपी युवक के परिजनो ने मुकदमे से पीछा छुड़ाने के लिए शादी तो कर लिया लेकिन उन्हें यह बात ठीक नहीं लगी और बालिका को रास्ते से हटाने की ठान ली और अंततः बालिका की बेरहमी से हत्या कर उन्होंने बालिका को रास्ते से हटा दिया
इसी बीच प्रेम मोहब्बत करने वाली बालिका की लाश युवक के गांव अजरौली पल्लावा के बाहर गड्ढे में मिली है बालिका की बड़ी बेरहमी से हत्या के बाद सोची समझी साजिश के तहत गड्ढा खोदकर लाश दफन करने के बाद गड्ढे को नमक से भर दिया गया है जिससे लाश गल जाए और बालिका की शिनाख्त खत्म हो जाए लेकिन मामले की जानकारी ग्रामीणों के जरिए बालिका के मायके तक पहुंच गयी मायके के लोगों ने धाता पुलिस को तहरीर देते हुए प्रेमी युवक उसके भाई उसकी मां बहन और उसके परिजनों पर बालिका की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है जानकारी मिलते ही रोते बिलखते बालिका के परिजन पहुंच गए हैं सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गई है जब नमक हटाकर गड्ढा खोदा गया तो नीचे बालिका की लाश मिली है पुलिस ने बालिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बालिका की मौत ने अपने पीछे तमाम सवाल छोड़ दिए हैं
*पुलिस द्वारा झूठे तरीके से बालिका को बालिग साबित कर देना तो कही बालिका की हत्या का बना कारण तो नही*
*कौशाम्बी* (बालिका के परिजनों के अनुसार) मंझनपुर कोतवाली के चक थाम्भा गांव की बालिका बन्दना को प्रेम जाल में फंसा कर बालिका की आबरू लूटने के बाद बेरहमी से कत्ल के मामले में जिस माँ ने बालिका को जन्म दिया पुलिस के सामने वह माँ बालिका को नाबालिग साबित करने के लिए परेशान रही जिस पिता ने बालिका का स्कूल में दाखिला कराया वह पिता भी बालिका को नाबालिग साबित करने के लिए पुलिस के सामने परेशान रहा बालिका के जन्म संस्कार में शामिल होने वाले रिश्तेदारों ने भी बालिका को नाबालिग बताया लेकिन पुलिस उन रिश्तेदारों की भी बातों को मानने को तैयार नहीं हुई बालिका के माता-पिता द्वारा दिए गए अभिलेखीय साक्ष्य को भी पुलिस ने झूठा करार दिया और आरोपी युवक के परिजनों की बात मानते हुए पुलिस ने बालिका के माता-पिता को झूठा करार दिया बालिका को भगा ले जाने वाले युवक और उसके परिजनों की दलील पर थाना पुलिस ने बालिका को बालिग करार देते हुए बालिका को युवक के जिम्मे सौंप दिया युवक के घर पहुंचने के बाद बालिका का उत्पीडन शुरू हो गया जिस पर बालिका अपने पिता के घर जाने के लिए जिद करने लगी पिता के घर जाने की बात युवक के परिजनों को ठीक नहीं लगी युवक के परिजन सोचने लगे कि यदि बालिका अपने माता पिता के पास पहुंच गयी तो बालिका नाबालिग साबित हो जाएगी और बालिका के नाबालिग साबित होने पर रेप अपहरण पास्को एक्ट में उसके आरोपी बेटे को जेल जाना पड़ेगा और इसी उधेड़बुन में युवक के परिजनों ने नाबालिंग बालिका की बड़ी बेरहमी से हत्या कर लाश दफन कर दी।
इन्हे भी जरूर देखे
أخبار السفارات embassies news в LinkedIn: 1xbet официальный сайт зеркало 1хбет официальное зеркало сайт أخبا
November 4, 2022
No Comments
अप्रैल माह में अधिकारियों की उपस्थिति में ही निशुल्क खाद्यान्न का होगा वितरण
April 11, 2023
No Comments