Rashtra Darpan News

बहुमुखी प्रतिभाओं का वर्धन एवं संवर्धन करती है संस्कृत भाषा – डॉ.सालिकराम त्रिपाठी



कौशांबी उत्तर प्रदेश

संस्कृत संस्थान लखनऊ भाषा विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा आयोजित 20 दिवसीय संस्कृत भाषा शिक्षण कार्यशाला में दिनांक 21-07-22 को बौद्धिक (चर्चा सत्र) गौष्ठी का आयोजन किया गया। बौद्धिक सत्र की शुरुआत वैदिक मंगलाचरण से संस्थान के प्रशिक्षक विष्णु पाठक द्वारा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्यातिथि डॉ.सालिकराम त्रिपाठी संस्कृतभारती पत्राचार प्रमुख काशी प्रान्त एवं उत्तर प्रदेश संस्कृत शिक्षा परिषद के सम्माननीय सदस्य का स्वागत कार्यशाला की छात्रा प्राची द्वारा स्वागत गीत के द्वारा किया गया । तत्पश्चात् संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा आयोजित संस्कृत भाषा शिक्षण कार्यशाला के विषय में इतिवृत संस्थान के प्रशिक्षक डॉ0 हसन खान और प्रशिक्षिका अनीता वर्मा द्वारा वर्णित किया गया । इसके उपरांत गोष्ठी में मुख्यातिथि डॉ.सालिकराम त्रिपाठी महोदय ने अपने उद्बोधन में संस्कृत भाषा के महत्त्व को प्रकाशित करते हुए प्रत्येक जन- जन के लिए आवश्यक बताते हुए कार्यशाला में उपस्थित सभी अध्येताओं को अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कराकर स्वयं और अपने स्वजनों और परिचितों आदि को उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा आयोजित संस्कृत भाषा शिक्षण कार्यशाला में अध्ययन करने हेतु प्रेरित किया । कार्यक्रम के मध्य में प्रशिक्षुओं द्वारा कक्षा गत अनुभव व्यक्त किए गए और सभी छात्रों के द्वारा कार्यशाला के संचालन हेतु प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ महोदय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संस्थान के अध्यक्ष डॉ०वाचस्पति मिश्र महोदय, निदेशक पवन कुमार (आई ए एस ) योजना पर्यवेक्षिका श्रीमती चन्द्रकला शाक्या और प्रशिक्षण समन्वयक श्री धीरज मैठाणी आदि का आभार व्यक्त किया गया । बौद्धिक चर्चा का संचालन संस्थान की प्रशिक्षिका सविता मौर्या के द्वारा किया गया और कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि सहित गोष्ठी में सम्मिलित सभी सम्मानित संस्कृत अधीतियों का धन्यवाद ज्ञापन और आभार संस्थान के वरिष्ठ प्रशिक्षक डॉ0 दिवाकर मिश्र के द्वारा किया गया साथ ही प्रशिक्षिका शिवानी द्वारा शान्ति पाठ कर गोष्ठी के समापन की घोषणा की गई । उक्त कार्यक्रम में संस्कृत संस्थान के समन्वयक श्री धीरज मैठाणी, डॉ. दिवाकर मिश्र , सविता मौर्या , अनीता वर्मा , विष्णु पाठक , शिवानी और डॉ.हसन खान आदि प्रशिक्षकों सहित लगभग सैकड़ों प्रशिक्षु एवं अन्य गणमान्य लोग समलंकृत रहे।

दिवाकर मिश्र 8953321008

rashtradarpan
Author: rashtradarpan