Rashtra Darpan News

बीएसपी के नए प्रदेश अध्यक्ष बने विश्वनाथ पाल

मायावती बोलीं- “राजनीतिक हालात को मद्देनजर हुआ परिवर्तन”

मायावती ने ये महत्वपूर्ण परिवर्तन तब किया है जब प्रदेश में आने वाले समय में निकाय चुनाव होने को है जिसमे कि लगभग सभी पार्टियां हिस्सा लेने जा रही है. इस बीच माया ने ये फैसला लिया है।

यूपी में आगामी निकाय चुनाव और 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमों मायावती ने भी कमर कसनी शुरु कर दी है. वर्तमान में प्रदेश की राजनीतिक स्थिति को देखते हुए मायावती ने यूपी के प्रदेश अध्यक्ष को बदल दिया है. बीएसपी सुप्रीमों ने पार्टी के नेता विश्वनाथ पाल को अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है. वही पहले प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को बिहार का प्रभारी बनाया है. इस परिवर्तन के कई मायने निकाले जा रहे है. वही इसको लेकर मायावती ने कहा है कि राजनीतिक हालात को मद्देनजर परिवर्तन किया गया है।

प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति करते हुए मायावती ने ट्वीट किया कि वर्तमान राजनीतिक हालात को मद्देनजर रखते हुए बी.एस.पी., यू.पी. स्टेट संगठन में किए गए परिवर्तन के तहत् विश्वनाथ पाल, मूल निवासी ज़िला अयोध्या को बी.एस.पी. यूपी स्टेट का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. अगले ट्वीट में उन्होंने कहा कि विश्वनाथ पाल, बी.एस.पी. के पुराने, मिशनरी कर्मठ व वफादार कार्यकर्ता हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि वे विशेषकर अति-पिछड़ी जातियों को बी.एस.पी. से जोड़कर, पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में पूरे जी-जान से काम करके सफलता जरूर अर्जित करेंगे. वही निवर्तामान अध्यक्ष को लेकर उन्होंने कहा कि पाल से पहले भीम राजभर ने भी बी.एस.पी.यू.पी. स्टेट अध्यक्ष के पद पर रहकर, पार्टी के लिए पूरी ईमानदारी व वफादारी से कार्य किया है, जिनकी पार्टी आभारी है तथा इनको अब पार्टी ने बिहार प्रदेश का कोआर्डिनेटर बना दिया है.

गौर हो कि मायावती ने ये महत्वपूर्ण परिवर्तन तब किया है जब प्रदेश में आने वाले समय में निकाय चुनाव होने को है जिसमे कि लगभग सभी पार्टियां हिस्सा लेने जा रही है. इस बीच माया ने ये फैसला लिया है. बीएसपी ने पिछले किसी भी चुनाव मे कोई खास प्रदर्शन नही की है. वही आगे से पार्टी में फिर से जान भरने के लिए माया एक बार फिर से जुड़ गईं है.

rashtradarpan
Author: rashtradarpan