Rashtra Darpan News

बीजेपी नेता ने पुलिस विभाग को लगाया करोंड़ो रूपये का चूना-

उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक बीजेपी नेता का बड़ा कारनामा सामने आया है। यहां बीजेपी नेता ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर पुलिस विभाग को पुलिस लाइन बनाने के लिए करीब दो करोड़ की जमीन का बैनामा कर दिया। बीजेपी नेता द्वारा जिस जमीन को बैनामा किया गया वो जमीन पहले 78 लाख रुपए लोन के कारण बैंक में बंधक थी। रिकवरी के लिए आई नोटिस के बाद पुलिस विभाग के होश उड़ गए और आनन-फानन में प्रतिसार निरीक्षक ने आरोपी बीजेपी नेता के खिलाफ गौरीगंज थाने में 420 समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। अमेठी के ओम प्रकाश मिश्रा उर्फ प्रकाश मिश्रा की एक जमीन गौरीगंज तहसील के चौहानपुर गांव में थी। पुलिस विभाग को अमेठी में पुलिस लाइन के निर्माण के लिए एक जमीन की जरूरत थी, प्रकाश मिश्रा की जमीन पसंद आई, सौदा हो गया। प्रकाश ने अपनी जमीन को करीब दो करोड़ रुपये में पुलिस विभाग को बेच दिया। भाजपा नेता ओम प्रकाश मिश्रा ने पुलिस लाइन के लिए जिस जमीन का बैनामा किया था। उस जमीन पर उसने 78 लाख रुपये का लोन लिया हुआ था। इस जमीन को बेचने से पहले जमीन की फर्जी एनओसी (NOC) बनवाई और उसके बाद जमीन को बेच दिया। ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि एनओसी को दने के बाद यह एनओसी कई अधिकारियों की कलम के नीचे से निकलती है उसके बाद ही बंधक जमीन मुक्त होती है। लेकिन किसी भी अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और बावजूद इसके यह जमीन बेच दी गई।अमेठी के एसपी के मुताबिक पुलिस लाइन अमेठी में रिजर्व पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर 24 मार्च, 2023 को प्रकाश मिश्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 409 (आपराधिक विश्वासघात), 419 (प्रतिरूपण द्वारा धोखा), 420 (धोखाधड़ी), 467 (मूल्यवान सुरक्षा, वसीयत आदि की जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी) और 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan