Rashtra Darpan News

बीजेपी ने किया संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति का एलान

गडकरी और शिवराज सिंह एवं शहनवाज हुसैन को दिखाया गया बाहर का रास्ता


बीजेपी ने अपने संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति का ऐलान कर दिया है।संसदीय बोर्ड से मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बाहर किया गया है। बीजेपी के इस संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति के अध्यक्ष जेपी नड्डा होंगे। सर्वानंद सोनोवाल और बीएस येदियुरप्पा को बीजेपी ने बोर्ड में शामिल किया है।बता दें कि संसदीय बोर्ड बीजेपी की सबसे ताकतवर संस्था है।पार्टी के तमाम बड़े फैसले इसी बोर्ड के जरिए लिए जाते हैं।
बीजेपी संसदीय बोर्ड की लिस्ट
जगत प्रकाश नड्डा (अध्यक्ष)
नरेंद्र मोदी
राजनाथ सिंह
अमित भाई शाह
बी. एस. येदयुरप्पा
सर्बानंद सोनोवाल
के. लक्ष्मण
इकबाल सिंह लालपुरा
सुधा यादव
सत्यनारायण जटिया
बी एल संतोष (सचिव)
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति
जगत प्रकाश नड्डा (अध्यक्ष)
नरेंद्र मोदी
राजनाथ सिंह
अमित भाई शाह
बी. एस. येदयुरप्पा
सर्बानंद सोनोवाल
के. लक्ष्मण
इकबाल सिंह लालपुरा
सुधा यादव
सत्यनारायण जटिया
भूपेन्द्र यादव
देवेन्द्र फडणवीस
ओम माथुर
बीएल संतोष (सचिव)
वनथी श्रीनिवास (पदेन)

बीजेपी के संसदीय बोर्ड को पार्टी की सबसे ताकतवर संस्था के रूप में जाना जाता है।राष्ट्रीय स्तर या फिर किसी भी राज्य में अगर गठबंधन की बात होती है, तो उसमें संसदीय बोर्ड का ही फैसला अंतिम माना जाता है। इसके अलावा राज्यों में विधान परिषद या विधानसभा में लीडर चुनने का काम भी यही बोर्ड करता है।
संसदीय बोर्ड से नितिन गड़करी एवं शिवराज सिंह चौहान को हटाये जाने से कई तरह के कयास राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Er. Manjul Tiwari सम्पादक राष्ट्र दर्पण न्यूज
सम्पर्क सूत्र- 7007829370

rashtradarpan
Author: rashtradarpan