किसी दरिन्दे ने बड़ी बेरहमी से बृद्ध महिला को मारकर उतारा मौत के घाट
कौशाम्बी पिपरी थाना के लोधउर चौकी क्षेत्र मे बृद्ध महिला की घर के अन्दर लाश मिलने से पूरे गांव मे सनसनी फैल गई है लाश को देखने के लिये ग्रामीणों का तांता लगा हुआ है घटनास्थल पर पिपरी पुलिस पहुंची
घटना क्रम के मुताबिक औधन गांव मे शान्ती देवी पाल पत्नी स्वा० जगरुप पाल उम्र लगभग 70 वर्ष 13/3/2023 सोमवार की रात किसी अग्यात ब्यक्ति ने बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया हैं लेकिन परिजनो को पता तक नही लगा और पड़ोस का ही ब्यक्ति बुधवार सुबह परिजनो को जानकारी दिया लेकिन जन जन के जुबानी मे यही बात कोंध रही है कि ईस बुढ़िया को किसी ने मारा है और घटनास्थल की स्थिति से यह प्रतीत होता है कि जिस जगह बृद्ध महिला सो रही थी उस जगह कई ऐसे सवाल खड़े कर रहे है जो हत्या से इनकार नही किया जा सकता आखिर कौन है वह हत्यारा जो इतनी आसानी से बृद्ध महिला को मौत की नींद सुला दिया और इसकी भनक आस पड़ोस तक भी नही पहुंची जो जांच का विषय है और कुछ ग्रामीणों का यह भी कहना है कि बृद्ध महिला के घर इससे पहले भी एक दो बार किसी ब्यक्ति ने घर मे घुसकर कुछ रखा पैसा निकाल ले गये थे जिसका बृद्धा ने विरोध भी किया था बृद्ध महिला के 6 बेटे हैं जो 4 बेटे गांव से दूर अन्य गांवों मे रहते है और 2 बेटे गांव के बाहर घर बनाकर रहते हैं इस घर पर बृद्ध महिला अंकेली रहती थी घटनास्थल पर पिपरी पुलिस पहुंची और पंचनामा लिखकर लाश को अपने कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया है वहीं ग्रामीणों मे तरह तरह की चर्चायें हो रही है
पत्रकार रामबाबू केशरवानी
9473563534