अपने बेबाक अंदाज एवं अपनी निष्पक्ष राय रखने वाले पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरूण गांधी ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर अपने ही सरकार के ऊपर निशाना साधा है।
एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र उत्तर प्रदेश के पीलीभीत पहुंचे बीजेपी सांसद वरुण गांधी अपनी ही सरकार के खिलाफ जमकर बरसे। उन्होंने बेरोजगारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके भाषण की याद दिलाते हुए कहा कि 10 लाख नई नौकरी देना तो दूर की बात है, पहले भारत में एक करोड़ सरकारी नौकरियों के रिक्त पद भरने का काम करें। वरुण गांधी ने कहा, मैंने इस राष्ट्र का झंडा उठाने का संकल्प लिया है। हम लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलते हैं। हम जानते हैं कि ईमानदारी और राष्ट्र भक्ति दो सगी बहनें हैं।अगर ईमानदारी नहीं होगी तो राष्ट्र भक्ति नहीं होगी। जो लोग कमीशन खाते हैं। जो लोग पहले कच्चे मकानों में रहते थे, वे लोग जनप्रतिनिधि बनने के बाद अरबों के महल बना रहे हैं। मैं राजनीति में इसलिए नहीं आया कि राजनीति एक पेशा है। मैं राजनीति में कुछ बनने आया हूं। मुझे इस देश के मिट्टी की खुशबू अच्छी लगती है इसलिए आया हूं। वरुण गांधी ने कहा कि, मैनें इस बार संसद में एक निजी विधेयक सदन के पटल पर डाला है, जो सरकार से ये मांग कर रहा है कि आज एक करोड़ सरकारी नौकरियां खाली पड़ी हैं।प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि मैं हर साल 10 लाख नौकरी दूंगा। मैं उनको धन्यवाद देता हूं। कहना चाहता हूं कि आदरणीय 10 लाख नौकरी पैदा करना बाद का विषय है पहले 1 करोड़ खाली पदों की भर्ती तो कीजिए ताकि बेरोजगारी खत्म की जा सके।
वरुण गांधी ने कहा कि, अगर कोई हिंदुस्तान को भीतर से दीमक की तरह कोई खायेगा तो उसका नाम लेकर बोलेंगे।आपके बाप दादाओं ने इस देश की आजादी की लड़ाई में जेल की सजा काटी, अपनी हड्डियां तुड़वा दीं तब जाकर देश आजाद हुआ। आज हम केवल हिंदुस्तान-पाकिस्तान के मैच पर ताली बजाएं वो हमारी देश भक्ति नहीं। हमारी देशभक्ति तब होगी जब हम इस देश के लिए सबकुछ दांव पर लगा देंगे।
वरूण गांधी ने कहा कि हमारे देश की राजनीति लोगों को जोड़ने की होनी चाहिए न कि तोड़ने की। वरुण गांधी ने कहा कि, मैनें इस बार संसद में एक निजी विधेयक सदन के पटल पर डाला है, जो सरकार से ये मांग कर रहा है कि आज एक करोड़ सरकारी नौकरियां खाली पड़ी हैं।प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि मैं हर साल 10 लाख नौकरी दूंगा। मैं उनको धन्यवाद देता हूं। कहना चाहता हूं कि आदरणीय 10 लाख नौकरी पैदा करना बाद का विषय है पहले 1 करोड़ खाली पदों की भर्ती तो कीजिए ताकि बेरोजगारी खत्म की जा सके।
वरूण गांधी ने कहा कि मैंने इस बार अपनी निधि को शिक्षा पर खर्च किया है। जिले के 07 कस्तूरबा गांधी विद्यालयों को कम्प्यूटर लैब, साइंस लैब दिया है। वहीं पूरे जिले के सभी 1900 विद्यालयों के बच्चों को बैठने के लिए फर्नीचर का इंतजाम किया।
Er. Manjul Tiwari सम्पादक राष्ट्र दर्पण न्यूज
सम्पर्क सूत्र- 7007829370
