*सिंघिया क्षेत्र के एक गांव का एक व्यक्ति बीते कई वर्षों से अक्सर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता है*
*कोखराज कौशाम्बी* जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे में बैंक से रुपया निकलकर घर वापस जा रहे दंपत्ति से बदमाशो ने दिनदहाड़े बीच बाजार में जबरन 50 हजार रुपए की लूट कर ली और फरार हो गए,लूट के बाद बैंक और पुलिस चौकी पहुंचकर पीड़ित दंपत्ति ने इसकी शिकायत की,शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
घटनाक्रम के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी परसरा निवासी दिलीप कुमार पुत्र राम प्रकाश अपनी पत्नी के साथ इंडियन बैंक गए और बैंक से 50 हजार रुपया निकाला और घर वापस जा रहे थे दंपत्ति के साथ बैंक से ही कुछ बदमाश लग गए और सिंघिया में गली के अंदर जाकर उनसे जबरन रुपया लूट लिया।पीड़ित दंपत्ति ने बताया कि उनकी पत्नी से बदमाशो ने जबरन रुपया छीन लिया,यह रुपया उन्होंने कर्ज वापस करने के लिए निकाला हुआ था।
लूट की घटना के बाद दंपत्ति पुलिस चौकी सिंघिया पहुंचे और पुलिस को लूट की सूचना दी,लूट की घटना की सूचना के तत्काल बाद पुलिस जांच में जुट गई है। लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है बताया जाता है कि सिंघिया क्षेत्र के एक गांव का एक व्यक्ति बीते कई वर्षों से अक्सर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता है कई बार वह पुलिस के निशाने पर भी पहुंच चुका है लेकिन पुलिस के हाथ उस तक नहीं पहुंच पाते हैं बताया जाता है कि आज इंडियन बैंक के आसपास बाइक लेकर घूम रहा था।
