ज्ञापन देकर उठाई साफ सफाई की मांग, 3 सितम्बर को मन्दिर में करेगें हवन पूजन
कौशाम्बी। नगर पालिका परिषद के आजाद नगर मोहल्ला स्थित शिव मंदिर के पास गंदगी फैलाई जाने मांस काटने और मंदिर की जमीन कुए पर अवैध कब्जे को लेकर हिंदू जागरण मंच मैदान में आ गया। जिलाध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ल की अगुवाई में मंच के लोगों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर तत्काल मंदिर पर अवैध कब्जे को मुक्त कराए जाने की मांग की। इस मौके पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राजेश श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा कर तत्काल मंदिर की कराए जाने तथा मंदिर की जमीन को मुक्त कराए जाने की मांग किया।
इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मंझनपुर में जिस तरीके से मंदिर की जमीन शिवालय पर कब्जा किया जा रहा है और उसके आसपास मांस की दुकानों को लगाया गया है वह पूरी तरह से प्रशासन की अनदेखी को दिखाता है। हिंदू जागरण मंच इस बर्बरता को बर्दाश्त करने वाला नहीं है इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि 3 सितंबर को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता शिवालय में पहुंचकर पूजा पाठ हवन करेंगे। इसके पहले प्रशासन मंदिर की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करा दें अन्यथा हिंदू जागरण मंच को खुद ही मंदिर की व्यवस्थाओं को ठीक करना होगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से हिंदू जागरण मंच के राकेश पाण्डेय, सुरेंद्र मिश्रा, वेद प्रकाश पांडे, नीरज मोदनवाल, सुनील मिश्रा, चक्रेश मिश्रा, अंगद सिंह, रूद्र त्रिपाठी, यदुनंदन यादव, जसवंत सिंह, नरेंद्र सिंह पटेल, शेखर मिश्रा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
