*कौशांबी* -सिराथू तहसील के सेलरहा पश्चिम के सिराथू रोड पर स्थित मसुरियन माता मंदिर सेलरहा पश्चिम में नवरात्रि के पावन अवसर पर 29 मार्च को अखंड रामायण पाठ का आयोजन विद्वान पंडितो द्वारा विधि विधान पूर्वक शुरू हुआ जिसमें ग्राम प्रधान सेलरहा पश्चिम लवलेव सिंह यादव अपना पूरा सहयोग कर रहे हैं बिगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मसुरियन माता मंदिर में विशाल कन्या भंडारा भी हुआ जिसमें हजारों कन्याओ ने माता रानी का प्रसाद ग्रहण किया ।
ज्ञात हो कि कौशांबी जनपद के सिराथू बिधान सभा के सेलरहा पश्चिम गाँव में अति प्रचीन मसुरियन माता नाम से विख्यात मंदिर है जहाँ पर दिव्य हनुमान जी की भी मूर्ति प्रतिष्ठित है वहाँ लोगों की हर मनोकामना पूरी होती हैं तथा लोग हमेशा देवी जी की कृपा प्राप्त करने के लिए पूजा पाठ करते रहते है शादी ब्याह संपन्न होने पर नव वधू को लेकर बधाई पूजने का भी वहाँ प्रचलन है विगत 2022 जून में महंत राजेन्द्र दास द्वारा विशाल सतचंडी महा यज्ञ और श्री मद भागवत कथा का आयोजन 23 जून से 30 जून तक किया गया था जिसमें ग्राम प्रधान सहित क्षेत्रीय लोगों का अपार सहयोग प्राप्त हुआ था तथा कमलेश चंद्र यादव सेलरहा द्वारा निशुल्क टेन्ट फर्नीचर तथा भंडारा मे प्रयोग होने वाले बरतनो का पूर्ण सहयोग दिया चैत्र नवरात्रि से दस दिन पूर्व के डी द्विवेदी वरिष्ठ अधिवक्ता साईं धाम मंझन पुर कौशांबी अपने पुत्र प्रशांत द्विवेदी एडवोकेट हाई कोर्ट के द्वारा संगीत मय सुन्दर कांड का पाठ करा कर विधिवत मसुरियन माता और हनुमान जी की पूजा कर उपस्थित साधु-सन्तों और भक्तो का भंडारा कर बंदरों को पूडी केला लड्डू खिलाया वहाँ का सेवक ननका लाला शिष्य राजेन्द्र दास महराज प्रत्येक व्यवस्था में सेवा का भार संभालने का काम करते है वही दान पत्र में आनें वाले धन को प्रधान सेलरहा पश्चिम द्वारा एक सेठ के यहाँ एकत्रित करवा कर माता रानी के भवनों के विकास की सोच रखते है समय समय पर देवी भक्तो द्वारा यथा शक्ति सहयोग कर निर्माण कार्य भी कराया गया है शुरुआत में बंदरिया वाले बाबा के नाम से मशहूर गौ लोक वासी राम चरण दास स्वराजी बाबा महराज जी के सेवक शिष्य एक झोपड़ी डालकर देवी मा की सेवा करते थे और उनके गौ लोक वासी होने पर राम चंद्र दास व सत्य नारायण दास शिष्य श्री श्री 1008 महा मंडलेश्वर देवर्षि बाल ब्रह्मचारी महा त्यागी विरक्त वैष्णव गौ लोक वासी राम चरण दास स्वराजी बाबा महराज जी रह रहे हैं जिनका जीवनयापन माता के यहाँ के चढावा प्रसाद द्वारा होता है प्रति वर्ष माघ मेला से वापस आनें पर भी साधु-सन्तों भक्त गणों का भंडारा होता है
विगत दिनों पुलिस कप्तान कौशांबी रहे विनोद कुमार मिश्रा प्रति मंगल वार आकर हनुमान जी का दर्शन करतें थे तथा वहा मंदिर की पुताई भी करवाई और बजरंगबली जी कृपा से वहाँ संग मरमर पत्थर पर हनुमानजी की मूर्ति के दरवाजे पर पूरी हनुमान चालीसा का पाठ लिखवाया जो भक्तो द्वारा हमेशा हनुमानजी के पास पहुचने पर पढकर अपने को धन्य मानते हैं नवरात्रि नवमी दशमी को ग्राम प्रधान व जनता के सहयोग माता धाम में मेला का भी अयोजन होता है जिसमें क्षेत्रीय लोगों का काफी जमावड़ा होता है इस तरह से मसुरियन माता मंदिर सेलरहा पश्चिम में आनें पर देवी माॅ और बजरंगबली भगवान भोले नाथ की कृपा से सकल मनोरथ सिद्ध होती है।
इन्हे भी जरूर देखे
बालू पट्टा धारकों पर 6 करोड़ का बकाया,आर सी जारी
January 9, 2023
No Comments
चॉकलेट मशीन से निकला था ATM का आइडिया, जानें भारत में कब शुरू हुआ था एटीएम
September 2, 2024
No Comments