कौशाम्बी, 01.07.2022
मा0मुख्यमंत्री जी ने विधानसभा-सिराथू के ग्रामसभा-उदहिन खुर्द में नवनिर्मित अग्निशमन केन्द्र के आवासीय एवं अनावासीय भवन (फायर स्टेशऩ) का लखनऊ से वर्चुअली किया लोकार्पणप्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री योगा आदित्यनाथ जी द्वारा जनपद कौशाम्बी के विधानसभा-सिराथू के ग्रामसभा-उदहिन खुर्द में नवनिर्मित अग्निशमन केन्द्र के आवासीय एवं अनावासीय भवन (फायर स्टेशऩ) का लखनऊ से वर्चुअली लोकार्पण किया गया।
इसका सजीव प्रसारण नवनिर्मित अग्निशमन केन्द्र के आवासीय एवं अनावासीय भवन (फायर स्टेशऩ), उदहिन खुर्द में आयोजित कार्यक्रम में किया गया तथा उपस्थित लोगों ने मा0मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को सुना। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीणा एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री समर बहादुर सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।