Rashtra Darpan News

मुलायम परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव ने थांभा बीजेपी का दामन-

उत्तर प्रदेश

राजनीति में कब कोई दुश्मन बन जाय, और कब कोई दोस्त।यह कह पाना मुश्किल है।
मूलरूप से उत्तराखण्ड़ की रहने वाली अपर्णा यादव(बिष्ट) ठाकुर परिवार से तालुक रखती हैं।
19 जनवरी को श्रीमती अपर्णा यादव भाजपा में शामिल हो गई। अपर्णा यादव का भाजपा में कितना महत्व है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सदस्यता ग्रहण का समारोह भाजपा के दिल्ली स्थित मुख्यालय पर किया गया। समारोह में अपर्णा के साथ उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, प्रभारी महासचिव अनिल बलूनी आदि मौजूद रहे। सभी नेताओं ने इसे उपलब्धि बताया कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के छोटे भाई प्रतीक यादव की पत्नी और मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव के शामिल होने से भाजपा मजबूत होगी। मीडिया में भी लगातार गाया जा रहा है कि मुलायम सिंह की बहू भाजपा में शामिल हो गई। राजनीतिक पंडितों का कहना है कि समाजवादी पार्टी ने भाजपा सरकार के तीन मंत्रियों को तोड़ा, उसी का जवाब भाजपा ने मुलायम सिंह यादव के परिवार को तोड़कर दिया है। लेकिन सवाल उठता है कि क्या अपर्णा यादव के पति प्रतीक यादव वाकई मुलायम सिंह के पुत्र हैं? सब जानते हैं कि मुलायम सिंह यादव ने अपनी पत्नी और अखिलेश यादव की माताजी श्रीमती मालती देवी के 2003 में निधन के बाद साधना गुप्ता को अपनी दूसरी पत्नी घोषित किया था। साधना का पहला विवाह एक छोटे कारोबारी चंद्रप्रकाश गुप्ता से हुआ लेकिन साधना के मुलायम सिंह के संपर्क में आने के बाद चंद्रप्रकाश को तलाक देना पड़ा। लेकिन तब तक एक पुत्र का जन्म हो गया। तलाक के बाद साधना गुप्ता अपने पुत्र के साथ ही मुलायम सिंह के साथ रहीं। मुलायम सिंह ने प्रतीक को करोड़ों रुपए की जायदाद का मालिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मुलायम ने वर्ष 2011 में प्रतीक का विवाह भी धूमधाम से किया। तब अमिताभ बच्चन जैसे सुपर स्टर ने भी उपस्थित होकर विवाह में चाद चांद लगाए। प्रतीक यादव ने तो राजनीति में रुचि नहीं दिखाई, लेकिन अपर्णा यादव हमेशा से ही राजनीति में सक्रिय रहीं। 2017 में अपर्णा ने लखनऊ कैंट से सपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा, लेकिन तब वे भाजपा की रीता बहुगुणा से हार गई। नामांकन में तब अपर्णा ने स्वयं को 23 करोड़ रुपए की चल और अचल सम्पत्ति का मालिक बताया था। इस संपत्ति में 6 करोड़ रुपए की कीमत वाली लेम्बोर्गिनी कार भी शामिल है। भाजपा में शामिल होने वाली अपर्णा यादव 6 करोड़ रुपए की कीमत वाली लेम्बोर्गिनी कार में सफर करती हैं।19 जनवरी को भाजपा में शामिल होने पर अपर्णा ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों से प्रभावित होकर ही सदस्यता ग्रहण कर रही है और अब वे उत्तर प्रदेश में भाजपा में मजबूती के लिए काम करेंगी। आपको यह भी बताते चलें कि अपर्णा यादव लखनऊ की कैंट विधान-सभा से टिकट चाहती है। और उसी चाह में उन्होने भाजपा का दामन थांभा है। लेकिन इसी सीट से डां0 दिनेश शर्मा जी और रीता बहुगुणा जोशी अपने पुत्र के लिए भी टिकट चाहती है। मौजूदा समय में मुलायम सिंह यादव किस स्थिति में है, यह तो पता नहीं लेकिन अपर्णा के भाजपा में शामिल होने से अखिलेश यादव को मानसिक तनाव जरूर होगा, क्योंकि अब सपा और मुलायम सिंह के घर में भाजपा की सीधी एप्रोच हो गई है। जानकार सूत्रों के अनुसार अपर्णा के भाजपा में शामिल होने पर मुलायम सिंह की पत्नी साधना गुप्ता की सहमति भी रही है।

संपादक ( Er. Manjul Tiwari)

rashtradarpan
Author: rashtradarpan