–
बागपत में किसान-मजदूर सम्मेलन में पहुंचे मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने अपनी ही सरकार को घेरा है। हरियाणा के जाट परिवार से आने वाले सत्यपाल मलिक ने किसान मुद्दे पर मोदी सरकार की चुप्पी पर बड़ा बयान दिया है। मलिक ने कहा कि उनको भी चुप रहने को कहा गया था। कहा गया था, कि चुप रहोगे तो देश के राष्ट्रपति बना दिये जाओगे।
आपको बताते चलें कि देश में चाहे किसानों का मुद्दा हो, या फिर कश्मीर में आतंक का मुद्दा या फिर मोदी सरकार की अग्निवीर योजना, बेबाक अंदाज वाले मलिक अपनी ही सरकार से सवाल पूंछते आये है।
सत्यपाल मलिक ने किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य के भुगतान और एमएसपी की गारंटी दिए जाने के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए चेतावनी दी कि अगर सरकार ने किसानों की मांगों को स्वीकार नहीं किया, तो उसे जबरदस्त लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए मलिक ने कहा, “एमएसपी इसलिए लागू नहीं हो रही है, क्योंकि प्रधानमंत्री के एक मित्र हैं, जिनका नाम अडाणी है, जो अभी 5 सालों में एशिया के सबसे अमीर शख्स बन चुके हैं.” गवर्नर मलिक इतने पर ही नहीं रुके।उन्होंने यह दावा भी किया कि इस उद्योगपति ने पानीपत में एक बहुत बड़ा गोदाम बनाया है, जहां सस्ती दरों पर खरीदा गया गेहूं जमा करके रखा गया है। उन्होंने कहा, “जब कीमतें बढ़ जाएंगी, तब वो उस गेहूं को बेचेगा…तो इस तरह प्रधानमंत्री के दोस्त मुनाफा बटोरेंगे और किसान बर्बाद होंगे। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके खिलाफ कड़ा संघर्ष होगा।” उन्होने कहा कि वह खुद सरकार में होने के बाद भी हमेशा किसानों के हित के लिए आवाज उठाते रहे हैं और वह आगे भी ऐसे ही आवाज उठाते रहेंगे। किसान आंदोलन में 700 किसानों की शहादत हुई। जिससे उनको गहरा दुख पहुंचा है, लेकिन सरकार से किसी ने उन किसानों के लिए दुख प्रकट करते हुए दो शब्द भी नहीं कहे। प्रधानमंत्री में किसानों के प्रति कोई संवेदना नहीं है। राज्यपाल सत्यपाल सिंह ने कहा कि किसान की आमदनी दोगुनी कैसे हो सकती है। किसान जिसको पैदा कर रहा है, उसके दाम घटा रहे हो। जिसको खरीद रहा है, उसके दाम बढ़ा रहे हो। किसान जब दिल्ली में धरने पर बैठे थे तो उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर किसानों का धरना समाप्त कराने का आग्रह किया था तो उन्होंने तब भी अनदेखी की थी। किसान वह है जो सौ साल तक भी डटकर मुकाबला कर सकता है। उन्होंने गुर्जर समाज को लेकर भी कहा कि गुर्जर एक क्रांतिकारी कौम है। जब जब देश को जरूरत पड़ी है, तो गुर्जरों ने हमेशा डटकर मुकाबला किया है।
सत्यपाल मलिक ने कहा कि ” चौधरी चरण सिंह कहा करते थे कि अगर किसान कौम एक हो जाये तो दिल्ली पर किसान ही राज करेगा। किसानों के पास खेती, जमीन और आर्मी की भर्ती ही तो थी, अब ये भी हांथ से चली गई”
Er. Manjul Tiwari सम्पादक राष्ट्र दर्पण न्यूज
सम्पर्क सूत्र- 7007829370