कौशाम्बी, 01.11.2021यतायात माह के आते ही बढ़ जाती है नियम का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की धड़कन
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सिराथू विधायक ने आमजन से यातायात नियमों का अनुपालन करने का आग्रह करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करें । उन्होंने महाविद्यालयों एवं कालेजों में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि बाइक पर दो से ज्यादा लोग न बैठे, हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग करें तथा ओवरस्पीड व मोबाइल पर बात करते हुए वाहन न चलायें। उन्होंने क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि यातायात नियमों का अनुपालन कर एवं सतर्कता रखते हुए सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होंने आमजन से बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट लगाने तथा गलत दिशा में गाड़ी न चलाने का कड़ाई से अनुपालन करने का आग्रह करते हुए कहा कि इससे हम अपनी और दूसरों की भी जान बचा सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यातायात माह 01 नवम्बर 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक मनाया जायेगा। उन्होंने आमजन से वाहन में मानक के अनुसार नम्बर प्लेट लगाने तथा यातायात नियमों का अनुपालन करने एवं शराब पीकर वाहन न चलाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यातायात माह का उद्देश्य है कि आमजन को अधिक से अधिक जागरूक किया जाय। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी मंझनपुर डाँ0 कृष्ण गोपाल सिंह ने कहा महाविद्यालयों एवं कालेजों में छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के साथ ही रैली एवं स्लोगन आदि माध्यमों से जागरूक किया जायेगा । पुलिस अधीक्षक ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाकर वाहन चालकों के आंख की जांच कराने की बात कही तथा ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी ताकि दुर्घटनायें न होने पाय। उन्हांने सड़क पर ट्रक खड़ी करने वालों के विरूद्ध जुर्माना लगाये जाने के भी निर्देश दिये।
————————–