कौशांबी। जनपद के अलीपुर जीता, घोसियाना, देवीगंज चौराहा, कड़ा धाम मोड़, पतोना पुल, पाल चौराहा, मंझनपुर चौराहा, ओसा चौराहा आदि स्थानों पर प्रमुख रूप से दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी एवं वाहनों में नंबर प्लेट का न लगा होना या त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेटों का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए चेकिंग की कार्यवाही की गई तथा वाहन चालकों को यातायात के नियमों से जागरूक करते हुए दोपहिया वाहनों पर दो ही सवारी चलने तथा चालक एवं सवार दोनो को हेलमेट धारण करने तथा वाहनों में यथाशीघ्र हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने हेतु निर्देशित किया गया तथा दंड एवं जुर्माने के कड़े प्रावधानों से अवगत कराया गया।यातायात प्रवर्तन की कार्यवाही के दौरान तीन सवारी एवं नंबर प्लेट के अतिरिक्त मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के उल्लंघन पर -126 वाहन चालकों के विरुद्ध ई-चालान की कार्यवाही संपादित करते हुए मौके पर -2500 ₹ का शमन शुल्क भी वसूल किया गया। वाहन चालको एवं स्वामियों को वाहन चलाते समय सावधानी बरतने, निर्धारित गति सीमा में चलने एवं सुरक्षित रूप से यात्रा करने हेतु प्रेरित किया गया।
इन्हे भी जरूर देखे
आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा।
August 17, 2022
No Comments
लखनऊ
December 10, 2023
No Comments