कौशाम्बी
जनपद के थाना महेवाघट के ढेरहा गांव में एक 20 वर्षीय लड़की की हत्या कर दी गई है जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है । गांव के धूरपति पुत्री धरम पाल निषाद को अशोक और पवन निषाद ने कुल्हाड़ी से कटकर हत्या कर दी है । घटना की सूचना पर एसपी बृजेश श्रीवास्तव सहित एएसपी समरबहादुर और थाने की फोर्स मौजूद है । लडकी ने पहले भी हत्यारे के भाई के खिलाफ मुकदमा लिखाया था जिसमे लड़का जेल गया था । जेल से आने के बाद लड़की से सुलह का दबाव बनाया जा रहा था । सुलह न होने की वजह से हत्या का कारण बताया जा रहा है । इस मामले में एसपी का कहना है की पुरानी रंजिश और मुकदमेबाजी की वजह से दो पक्षों में विवाद हुआ था जिसमें एक पक्ष ने दूसरे को धारदार हथियार से युवती कि हत्या कर दी है ।
Author: jeetu pandey
अत्याचार अन्याय के विरुद्ध, भरता नित नई हूंकार हूँ। “हाँ मैं एक पत्रकार हूँ।”