एक बाप मासूम को गोद में उठाए चिल्लाता रहा और पुलिस की लाठियां बरसती रही
गजब हैं कानपुर की पुलिस के आई जी साहब है ips प्रशांत कुमार ।कमला कान्त शुक्ला अपने बच्चे का इलाज कराने गए ऐसा कौन सा अपराध कर दिया कि पब्लिक प्लेस मे वह भी बच्चे के सामने इतना ही नही गोद मे मासूम को उठाए हुए व्यक्ति को पुलिस ने बर्बरता के साथ पीटा लेकिन गजब हैं आई जी साहब इन्हें यह तक नहीं पता कि इस्पेक्टर साहब का शिकार बन कर पिटने वाले व्यक्ति को ही उन्होंने अपराधी बना कर जेल भेज दिया है। सच में उत्तर प्रदेश की पुलिस है कुछ भी कर सकती है। कैसे कैसे जिम्मेदार अधिकारी हैं इस प्रदेश में।