Rashtra Darpan News

यूपीमेंजंगलराज कार्रवाई होनी चाहिए थी दरोगा के साथ और जेल गया पीड़ित

एक बाप मासूम को गोद में उठाए चिल्लाता रहा और पुलिस की लाठियां बरसती रही

गजब हैं कानपुर की पुलिस के आई जी साहब है ips प्रशांत कुमार ।कमला कान्त शुक्ला अपने बच्चे का इलाज कराने गए ऐसा कौन सा अपराध कर दिया कि पब्लिक प्लेस मे वह भी बच्चे के सामने इतना ही नही गोद मे मासूम को उठाए हुए व्यक्ति को पुलिस ने बर्बरता के साथ पीटा लेकिन गजब हैं आई जी साहब इन्हें यह तक नहीं पता कि इस्पेक्टर साहब का शिकार बन कर पिटने वाले व्यक्ति को ही उन्होंने अपराधी बना कर जेल भेज दिया है। सच में उत्तर प्रदेश की पुलिस है कुछ भी कर सकती है। कैसे कैसे जिम्मेदार अधिकारी हैं इस प्रदेश में।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan