लखनऊ।बहुजन समाज पार्टी में इस बार निकाय चुनाव में प्रचार की जिम्मेदारी तेज-तर्रार महिलाओं को देगी।हर बूथ पर महिला विंग तैयार की जा रही है। इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री बसपा मुखिया मायावती जल्द ही राजधानी लखनऊ में बैठक करेंगी। समीक्षा के लिए सभी कोऑर्डिनेटरों को तैयारी करने और बूथ स्तर पर चल रहे अभियान का पूरा रिकार्ड तैयार करने को कहा गया है।
बता दें कि नगर निकाय चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए सभी दल ऐड़ी से लेकर चोटी तक जोर लगा रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी भी इस बार खास तैयारी की है।बसपा हर बूथ पर ऐसी महिलाओं की टीम अलग से तैयार करेगी, जो तेज-तर्रार, अधिक पढ़ी-लिखीं और प्रचार में काफी सक्रिय रही हैं।
*पांच बिंदुओं पर होगा दावेदारों का बायोडाटा*
पूर्व सीएम मायावती ने कहा कि प्रत्येक दावेदारों को पांच बिंदुओं पर परखा जाएगा। इनमें साफ-सुथरी छवि, शिक्षा, सामाजिक दायरा, व्यवसाय और राजनीतिक वजूद शामिल है। इन बिंदुओं पर कोऑर्डिनेटर दावेदारों का बायोडाटा देखेंगे। बरहाल प्रयागराज से माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को बसपा महापौर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।
*लेंगे पिछले चुनाव से सबक*
पिछली बार 16 नगर निगमों में बसपा ने महापौर की दो सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसमें अलीगढ़ से फुरकान और मेरठ से सुनीता वर्मा ने जीत दर्ज की थी।बाद में सुनीता वर्मा ने साइकिल पर सवार हो गईं थीं।
यूपी निकाय चुनाव: बसपा में महिलाओं को प्रचार की जिम्मेदारी,माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता होंगी महापौर पद की प्रत्याशी–
rashtradarpan
इन्हे भी जरूर देखे
नाबालिग किशोरी के साथ थाने के इन्स्पेक्टर सहित 6 लोगो ने किया बलात्कार मुकदमा दर्ज
May 4, 2022
No Comments