*दो जनपद के थाना क्षेत्र में फंसा मामला पीड़ित को नहीं मिल रहा न्याय*
*कौशाम्बी।* पूर्व में कौशांबी जनपद के पुलिस चौकी मखदूम पुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम शेरपुर जलालपुर घोसी में दिन दहाड़े गुंडई और दबंगई का मामला सामने आया है कमलेश यादव पुत्र स्व राम सजीवान ने थाना प्रभारी पिपरी को शिकायती प्रार्थना देकर कहा कि दिनांक 15 जुलाई को करीब 5 बजे पड़ोस के गांव मकनपुर के गुड्डू पटेल व स्वराज पटेल ,मोनू, गोलू पुत्र गण मिथलेश पटेल व अतुल पटेल पुत्र अवधेश पटेल व बड़कू पुत्र तारा व मोटे पटेल पुत्र तारा मनोज पटेल अपने 20 से 25 साथियों के साथ कट्टा ,तलवार ,चाकू लाठी, डंडा लेकर घर पर चढ़ आए और बेटी और बहू को उठाने का प्रयास किया वह दोनों चिल्लाने लगी तब कमलेश वहां भाग कर पहुँचा उसे भी लाठी-डंडों से मारने पीटने लगे बेटी बहू के कपड़े फाड़ दिए और वह लोग घर पर रखे सामान व फ्रिज, कूलर, गाड़ी व अन्य सामान तोड़ फोड़ दिया शिकायतकर्ता के बहू बेटी के गले से सोने का मंगलसूत्र वा सोने की चेन छीन लिया आरोप है कि शिकायतकर्ता को वहां से उठाकर ले जाकर जय मां शारदा गेस्ट हाउस ले गए वहां भी कमरे में बंद करके फिर शिकायतकर्ता को मारा पीटा गया फिर वहां से एक मकान में लेकर गए वहां बंद करके फिर फिर मारा पीटा गया फिर रात को 1:00 बजे हमलावर पीपलगांव पुलिस चौकी पर चौकी प्रभारी के समक्ष पहुचे और पुलिस के हवाले कर दिया सुबह परिवार के लोग आए तो उनको पुलिस चौकी प्रभारी ने कहा कि ले जाओ नहीं तो जान से मरवा देंगे और मेरे परिवार वाले ले जाकर मुझे दवा इलाज करवाएं परिवार के लोग मखदूमपुर पुलिस चौकी गए तो चौकी प्रभारी द्वारा पीड़ित के परिवार को वहां से भगा दिया और बड़े पुत्र को चौकी में बंद कर दिया गया जिसकी शिकायत रविवार को कमलेश यादव द्वारा थाना प्रभारी पिपरी से की गई तो मामले को गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
योगी राज में दबंगों का आतंक दिनदहाड़े घर में घुस कर जान मारने वा उठाकर ले जाने का प्रयास-
rashtradarpan
इन्हे भी जरूर देखे
विश्व पत्रकार महासंघ के जिला अध्यक्ष का हाल-चाल जानने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष
November 2, 2021
No Comments
प्रधानाध्यापक ने नाम लिखने से किया मना, मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत
November 16, 2021
No Comments