बढ़ रही है चुनावी सरगर्मियां केशव प्रसाद मौर्य के जेष्ठ पुत्र योगेश मौर्य ने सिराथू विधानसभा का दौरा करना शुरू कर दिया है इसी क्रम में आज कई ग्राम सभाओं समेत मोंगरी कड़ा में भी लगाई जन चौपाल बताते चलें कि आज दिनांक 17 नवंबर 2021 को ग्राम शभा मोगरी कडा मे ग्राम प्रधान यशवंत कुमार त्रिपाठी जी के घर पर योगेश मौर्या जी ने चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी इस तरह से विधानसभा के दौरे में सक्रियता को देखते हुए लोगों का आकलन है की सिराथू विधानसभा की सीट माननीय डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जी के लिए सुरक्षित है
इन्हे भी जरूर देखे
पिपरी थाना में खाना बनाने वाले फॉलोअर ने अखिलेश सिपाही के कारनामों की पुलिस कप्तान से की शिकायत
November 15, 2021
No Comments
कुल्लू में मानसून की दहाड़, अभी और आएगी बाढ़, भारी बारिश का अलर्ट जारी, सैलाब की चेतावनी-
July 18, 2023
No Comments