मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के मोगरी कड़ा ग्राम सभा का निवासी मामला जनपद फतेहपुर का जहां लाइटर को कमर में लगाकर बार बालाओं के साथ डांस करना पड़ा भारी
बताते चलें कि वीरेंद्र सिंह निवासी मोंगरी कड़ा अपने मित्र निवासी जनपद फतेहपुर के बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया था जहां एक लाइटर जो कि पिस्टल की तरह दिखता है को अपने कमर में लगाकर बार बालाओं के साथ डांस करने लगा जिसका बीडियो बना कर किसी ने वायरल कर दिया जो की अब बीरेन्द्र सिंह की जान पर आ पड़ी और एक फर्जी वीडियो पुलिस प्रशासन के जी का जंजाल बन गया
इन्हे भी जरूर देखे
विधायक राजू पाल हत्याकांड में फरार एक लाख के इनामी अब्दुल कवि के बहन,बहनोई सहित 5 अरेस्ट–
March 26, 2023
No Comments
मिर्जापुर में नहीं थम रही अवैध वसूली
December 16, 2023
No Comments