Rashtra Darpan News

लाइटर को पिस्टल बता कर बनाया तिल का ताड़


मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के मोगरी कड़ा ग्राम सभा का  निवासी मामला जनपद फतेहपुर का जहां लाइटर को कमर में लगाकर बार बालाओं के साथ डांस करना पड़ा भारी
बताते चलें कि वीरेंद्र सिंह निवासी मोंगरी कड़ा अपने मित्र निवासी जनपद फतेहपुर के बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया था जहां एक लाइटर जो कि पिस्टल की तरह दिखता है को अपने कमर में लगाकर बार बालाओं के साथ डांस करने लगा जिसका बीडियो बना कर किसी ने वायरल कर दिया जो की अब बीरेन्द्र सिंह की जान पर आ पड़ी और एक फर्जी वीडियो पुलिस प्रशासन के जी का जंजाल बन गया

rashtradarpan
Author: rashtradarpan