-घटना स्थल का एसपी ने भी किया था निरीक्षण
कौशाम्ंबी। महेवाघाट थाना क्षेत्र निखोदा गांव में पूर्व प्रधान व पडोसी के घर लाखों रुपए की कीमत के चोर छत के जीना से नीचे उतर कर पार कर दिया था घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक भी मौके का निरीक्षण करने पहुंचे थे घटना का खुलासा करने के लिए एसपी नेें महेवाघाट थानाध्यक्ष को दो दिन का समय दिया गया था लेकिन अभी तक महेवाघाट एसओ की जांच सून्य पर आकर अटक गई है लाखों के जेवरात गायब होने का खुलासा करने में स्थानीय पुलिस और एसओ महेवाघाट का पसीना छूट रहा है पीड़ित परिवारों ने एसपी से घटना के खुलासे की मांग किया है।
निखोदा गांव में २८ मार्च की रात लगभग ११ बजे पूर्व ग्राम प्रधान अंगद सिंह के घर पर अज्ञात बदमाशों द्वारा जीना के सहारे छत से नीचे उतर कर कमरे के अंदर अलमारी का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात कीमत लगभग १५ लाख रुपए के पार कर दिया उसी रात पडोसी दिनेश नारायण मिश्र के घर पर भी बदमाशों ने धावा बोलकर छत से जीना के सहारे े नीचे उतर कर बहू के अलमारी लाकर को तोड़कर लगभग ३५ लाख के सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिया घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव सर्विलांस टीम और फोरैसिंक टीम को लेकर मौके पर पहुंचे थे उन्होंने घटना स्थल पर जांच करने के बाद 2 दिन के अंदर घटना का खुलासा करने का थानाध्यक्ष महेवाघाट ओर हिनौता चैकी को निर्देश जारी किया लेकिन २ सप्ताह के बाद भी थाना महेवाघाट और स्थानी चैकी पुलिस की जांच शून्य पर आकर अटक गई है घटना का खुलासा होना टेढीखीर लग रहा है उधर थाना अध्यक्ष महेवाघाट और स्थानीय चैकी पुलिस की जांच अभी तक ढाक के तीन पात पर आकर अटक गई है पुलिस को घटना का खुलासा करने में पसीना छूट रहा है आरोप है कि कुछ संदिग्ध लोगों को घटना के संबंध में पूछताछ के लिए उठाया गया था लेकिन सफेद पोश नेताओं के दबाव में आकर पुलिस ने सभी को अभयदान देकर रुखसत कर दिया था परिवार पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर घटना के खुलासे की मांग किया है।
इन्हे भी जरूर देखे
राजस्व ग्रामों के नक्शे की जिओ रिफ्रेसिंग 2 महीने में हो पूरी
September 5, 2022
No Comments
हिमाचल प्रदेश (कुल्लू) अधिवेशन में कौशांबी के इतिहासकार होंगे सम्मिलित।
May 28, 2023
No Comments