Rashtra Darpan News

लेखपाल से अभद्रता में युवक पहुँचा हवालात



कौशाम्बी। मंझनपुर तहसील में लेखपाल से युवक को अभद्रता करना भारी पड़ गया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मंझनपुर नगर कोतवाली के ऊनो के बभनपुरवा के दो युवक लेखपाल से अभिलेख सत्यापन कराने आए थे। आरोप है कि इस बीच खतौनी लगाने को लेकर लेखपाल से अभद्रता करने लगे, इस पर लेखपाल संगठित होकर मामले की शिकायत एसडीएम अकाश सिंह से किया। एसडीएम ने दोनों पक्षों से मामले की सत्यता परखने के बाद युवक को गिरफ्तार करा कोतवाली भेजवा दिया है।

jeetu pandey
Author: jeetu pandey

अत्याचार अन्याय के विरुद्ध, भरता नित नई हूंकार हूँ। “हाँ मैं एक पत्रकार हूँ।”