Rashtra Darpan News

विधायक ने कहा लोगों के गलत कार्यों का हमारे द्वारा नहीं होगा उद्घाटन

गणेश हॉस्पिटल तिल्हापुर में चिकित्सक दम्पत्ति की लापरवाही से आधा दर्जन लोगों की इलाज के दौरान मौत

चायल विधायक के नाम का गलत उपयोग कर चिकित्सक दंपति द्वारा गलत तरीके से अस्पताल संचालन की मंशा होती दिख रही है फेल

कौशांबी चायल तहसील क्षेत्र के तिल्हापुर मोड़ में मौत के सौदागर चिकित्सक दंपत्ति ने यह प्रचार करना शुरू कर दिया कि चायल विधायक संजय गुप्ता के कर कमलों द्वारा उसके गणेश अस्पताल और अल्ट्रासाउंड सेंटर तिल्हापुर मोड़ का उद्घाटन 16 नवंबर को किया जाएगा गणेश अस्पताल के संचालक चिकित्सक दंपत्ति ने इस बात का प्रचार-प्रसार भी करना शुरू कर दिया फेसबुक में उसने विधायक के उद्घाटन से संबंधित पोस्ट भी डाल दी इस बारे में चायल विधायक संजय गुप्ता से बात की गई तो उनका कहना है कि गलत कार्य करने वाले लोगों के संस्थान का उद्घाटन नहीं करेंगे उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि गलत तरीके से गणेश अस्पताल तिल्हापुर का संचालन करने वाले चिकित्सक दंपत्ति के अस्पताल के अभिलेखों की जांच स्वास्थ्य अधिकारी करें पुलिस भी कानून के तहत अपना कार्य करें संजय गुप्ता विधायक ने बताया कि तिल्हापुर मोड़ स्थित गणेश हॉस्पिटल के संचालक ने उन्हें पूरी बातों से बिना अवगत कराए उद्घाटन कराए जाने की बात कही थी लेकिन जब गणेश अस्पताल के कृत्य की जानकारी उन्हें हुई तो उन्होंने अस्पताल उद्घाटन करने से इंकार कर दिया है विधायक चायल द्वारा गणेश अस्पताल का उद्घाटन करने से इनकार किए जाने के बाद अस्पताल संचालक के चेहरे मायूस हो गए हैं और वह स्वास्थ्य विभाग के कठोर कानूनी कार्यवाही और पुलिस के कानूनी कार्यवाही के शिकंजे में फस जाने की आशंका से परेशान है बताते चलें कि गणेश हॉस्पिटल तिल्हापुर में चिकित्सक दम्पत्ति की लापरवाही से आधा दर्जन लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है जिस पर पिपरी थाने में चिकित्सक दंपत्ति के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज है इतना ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्व में गणेश अस्पताल को सील किया जा चुका है लेकिन कथित चिकित्सक दंपत्ति ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए ताले को तोड़कर कथित चिकित्सक दंपत्ति ने अस्पताल का संचालन अवैध तरीके से फिर शुरू कर दिया है और चायल विधायक के नाम का गलत उपयोग कर गलत तरीके से अस्पताल संचालन की चिकित्सक दंपत्ति की मंशा फेल होती दिख रही है

सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो चीफ अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9838824938

rashtradarpan
Author: rashtradarpan