Rashtra Darpan News

विवादों में अतीक के बेटेअली अहमद, करैली थाने मे मुकदमा दर्ज

अतीक अहमद के बेटे अली अहमद सहित सात पर करेली थाने में कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमे 15 अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है

प्रयागराज करेली इलाके में जमीन के विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की बाउंड्री गिरा दी जिससे दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई इस दौरान सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी लोग झगड़ते रहें अतीक अहमद के बेटे पर बवाल काटने और धमकी देने का आरोप है मौके पर उपस्थित लोग कहा कि तमाम अराजक तत्व इकट्ठा हुए बाउन्डरी गिराई और जमकर हंगामा किया

rashtradarpan
Author: rashtradarpan