कौशाम्बी।*वृहद गौ सरंक्षण केन्द्र बिदांव का शिलान्यास विधायक मंझनपुर लाल बहादुर ने किया। इस दौरान उन्होने कहा कि गौ सेवा ही राष्ट्र की सेवा है। उन्होने कहा कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की अच्छी पहल है। इससे गायों का सरंक्षण किया जा सकेगा। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार गरीबोंं के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है। इस गौ सेवा केन्द का निर्माण यूपी स्टेट कंट्रक्सन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट कार्पोरेशन के जरिए कराया जा रहा कि इस दौरान सीवीओ डॉ बीपी पाठक ने कहा कि गौ संरक्षण केन्द्र का निर्माण होने से इस क्षेत्र की गायों का सरंक्षण होगा। इस दौरान अजीत सिंह,डॉ मंगल पाल सिंह,डॉ राजेश सिंह,डॉ शिवेंद्र, डॉ प्रभात गौतम,मानसिंह सहित पार्टी के पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे। इसके पश्चात विधायक ने सिंघवल के भीमसेन के निधन पर शोक व्यक्त करने सिंघवल गांव में साथ ही सेंगरहा गांव में शोक संवेदना प्रकट किया। मुबारकपुर गांव पंहुचकर आग लगने से हुयी क्षति का जायजा लिया। साथ ही सरकारी सहायता दिलाए जाने के लिए संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इन्हे भी जरूर देखे
जब चौराहे पर युवक की SI से हुई बहस, पुलिस वालों ने सीने में उतार दी थीं 22 गोलियां
October 1, 2021
No Comments
योगी राज में दबंगों का आतंक दिनदहाड़े घर में घुस कर जान मारने वा उठाकर ले जाने का प्रयास-
July 17, 2023
No Comments