Rashtra Darpan News

श्री दुर्गा देवी संस्कृत विद्यालय में संस्कृत सप्ताह का हुआ शुभारंभ

संस्कृत के प्रचार प्रसार हेतु सचिव उप्र माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने इस वर्ष 8 से 14 अगस्त तक प्रत्येक संस्कृत विद्यालयों को संस्कृत सप्ताह मनाने का निर्देश दिया है जिसमें शोभा यात्रा व प्रत्येक दिन संस्कृत भाषा में भिन्न भिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यों का आयोजन किया जाए। इस उद्देश्य को लेकर जनपद के श्री दुर्गा देवी संस्कृत उत्तर माध्यमिक विद्यालय मंझनपुर में संस्कृत सप्ताह महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि रहे राष्ट्रपति पुरुस्कृत पूर्व प्राचार्य डॉ. रवींद्रनाथ शुक्ल ने माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर अपना वक्तव्य संस्कृत में देते हुए संस्कृत को जन जन तक पहुंचाने के लिए विद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम में कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ.दिवाकर मिश्र वरिष्ठ आचार्य राजेश प्रकाश त्रिपाठी डॉ.ज्ञानेश्वर त्रिपाठी मुकेश चंद्र त्रिपाठी योगाचार्य कमल नयन मिश्र ने भी अपने विचार रखे। श्री मिश्र ने बताया कार्यक्रम पूरे एक सप्ताह चलेगा जिसका समापन 14 अगस्त को होगा। कार्यक्रम छात्रों ने स्वस्तिवाचन सरस्वती वन्दना गणेश वंदना आदि की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर सैकड़ों छात्र सहित सत्यम पांडेय आयुष पांडेय मुकुल पाण्डेय राधाकृष्ण आदि उपस्थित रहे।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan