इचौली में निरंतर अविरल प्रवाहित…..
गंगा यमुना के मध्य कौशांबी मुख्यालय से जुड़े ग्राम इचौली में विगत दिनाँक 14 नवम्बर से निरंतर अविरल प्रवाहित श्री मद भागवतकथा ज्ञानयज्ञ में वक्ता आचार्य श्री आलोक मिश्रा के मुखरित शब्दों से श्री कृष्ण रास लीला तथा रुक्मिणी विवाह का अतुलनीय वर्णन 19 नवम्बर को किया गया कथा यजमान रमेश कुमार पांडेय, श्रीमती शिव कन्या पांडेय सहित प्रदीप कुमार, शिव पूजन, सुनील कुमार, अनिल कुमार पांडेय, पूर्व प्रधानाचार्य मुरलीधर मिश्रा अवधेश कुमार तिवारी, दीनबंधु द्विवेदी, कृष्णा प्रसाद तिवारी, ज्ञान दत्त मिश्रा, राममोहन पांडेय वीरेंद्र कुमार द्विवेदी सहित ग्राम इचौली व पड़ोस के ग्रामों से सैकड़ों नर नारी उपस्थित रहे.श्री मद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के अवसर पर यजमान के लघु भ्राता राज कुमार पांडेय सहित समस्त पांडेय परिवार ने समस्त आए श्रोताओं का अभिवादन व आभार व्यक्त किया।
Author: jeetu pandey
अत्याचार अन्याय के विरुद्ध, भरता नित नई हूंकार हूँ। “हाँ मैं एक पत्रकार हूँ।”