प्रयागराज- झांसी स्नातक शिक्षक-खण्ड़ के विधान परिषद सदस्य डा0 बाबूलाल तिवारी जी का जीत के बाद जनपद कौशाम्बी में पहली बार आगमन पर भब्य स्वागत हुआ। श्री त्रिपाठी जी ने सभी कार्यकर्ताओं से मिलकर कुशल क्षेम जाना तथा कार्य कर्ताओं ने फूलमाला पहना कर पुष्प गुच्छ भेंट किया। इस अवसर पर कौशाम्बी के शिक्षकों एवं कार्यकार्ताओं से संवाद स्थापित करने के लिए तथा उनके विचारों को कार्यकरताओं तथा शिक्षकों तक पहुंचाने के लिए श्री संतोष शुक्ल जी को कौशाम्बी का जिला संयोजक विधायक प्रतिनिधि के रूप में कार्यभार दिया और कहा कि मेरी अनुपस्थित में मेरे दायित्वों का निर्वहन संतोष शुक्ला जी करेंगे। जिससे कार्य कर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई इस खुशी को कार्य कर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर मनाया।
संतोष शुक्ला बनाये गये विधायक प्रतिनिधि -(एम एल सी शिक्षकखण्ड) कौशाम्बी
rashtradarpan
इन्हे भी जरूर देखे
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की प्रदेश इकाई घोषित
October 30, 2021
No Comments
साइबर सेल के प्रभारी अखिलेश उपाध्याय ने ताबड़तोड़ साइबरअपराधियों पर बरपाया कहर
January 6, 2022
No Comments