प्रदेश इकाई में अनुशासन एवं जांच प्रकोष्ठ तथा सदस्यता विस्तार प्रकोष्ठ का अतिरिक्त दायित्व
कौशांबी।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र एवं राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय के अनुमोदन के पश्चात राष्ट्रीय मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया ने कौशांबी के वरिष्ठ पत्रकार सच्चिदानंद मिश्र को उत्तर प्रदेश का प्रभारी मनोनीत किया है और अमन कुमार को बिहार का प्रभारी बनाया गया है इसी क्रम में डॉक्टर सुनील कुमार अमृतसर को हरियाणा एवं पंजाब प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है
उपरोक्त जानकारी भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवनेश कुमार पवन ने आज यहां जारी एक विज्ञप्ति में दी श्री पवनेश ने बताया कि राष्ट्रीय और प्रांतीय कार्यकारिणी के अतिरिक्त सभी प्रकोष्ठों के विस्तार की प्रक्रिया विचाराधीन है और विभिन्न प्रदेशों से जो नाम प्रस्तावित किए गए हैं उस पर राष्ट्रीय संचालन समिति शीघ्र ही अपना निर्णय सुनाएगी इसके पश्चात अन्य पदाधिकारियों की भी घोषणा हो जाएगी प्रांतीय प्रभारी श्री सच्चिदानंद मिश्र को उत्तर प्रदेश इकाई में अनुशासन एवं जांच प्रकोष्ठ तथा सदस्यता विस्तार प्रकोष्ठ का अतिरिक्त दायित्व भी दिया गया है उनसे अपेक्षा की गई है कि वे शीघ्र ही मंडल स्तर पर अपने सभी प्रकोष्ठों का विधिवत गठन करा लेंगे
इसी प्रकार मध्य प्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकार देवेंद्र कुमार मिश्र छिंदवाड़ा को मध्य प्रदेश इकाई में साहित्य प्रकोष्ठ का प्रांतीय प्रभारी बनाया गया है तथा उत्तर प्रदेश इकाई के साहित्य प्रकोष्ठ के प्रांतीय प्रभारी श्री कौशल पांडे के साथ उनके विशिष्ट सहयोगी के रुप में प्रांतीय सह प्रभारी डॉक्टर राम लखन चौरसिया वागीश बनाए गए हैं प्रयागराज मंडल के साहित्य प्रकोष्ठ के प्रभारी का दायित्व कौशांबी के चर्चित साहित्यकार आनंद नारायण पाठक अभिनव को दिया गया है
उल्लेखनीय है कि आगामी 19 दिसंबर को बलिया में हो रहे 21वें राष्ट्रीय अधिवेशन के अवसर पर पत्रकार महासंघ में कुछ और महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे और सक्रियता के आधार पर विभिन्न प्रदेशों के निष्ठावान साथियों को नई जिम्मेदारी प्रदान की जाएगी भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ में विशिष्ट योगदान और सक्रियता के आधार पर लगभग प्रतिवर्ष पदाधिकारियों को प्रोन्नत किया जाता है और कोई भी पदाधिकारी अपना कार्यकाल लगातार तीन बार से अधिक नहीं बढ़ा सकता विशेष परिस्थितियों में जिन पदाधिकारियों का कार्यकाल 4 वर्ष से अधिक समय का हो जाता है उन्हें राष्ट्रीय संचालन समिति द्वारा प्रांतीय इकाइयों के अनुमोदन और प्रस्ताव पर प्रोन्नत कर दिया जाता है भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ में पद एक व्यवस्था है जो सतत परिवर्तनशील है यह विरासत में किसी को कभी नहीं दी जा सकती श्री पवनेश ने नवनियुक्त पदाधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे संगठन हित में निरंतर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और इसे आगे बढ़ाने में अपना सक्रिय योगदान प्रदान करेंगे