*कोखराज कौशाम्बी*- सिराथू ब्लॉक के शाखा गांव में नालियां जर्जर हो गई हैं। नालियों की सफाई करने सफाई कर्मी गांव नहीं पहुंच रहा है इससे लोगों के घरों का गंदा पानी रास्ते में जमा रहता है। गांव में सफाई नहीं होने के कारण गली गंदगी से पटी हुई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार मामले की शिकायत जिम्मेदारों से की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। लोगों ने गांव में नियमित सफाई की मांग की है।
*अजीत कुशवाहा पत्रकार अखंड भारत सन्देश कोखराज कौशाम्बी 6386101779*
