Rashtra Darpan News

समाजवादी पार्टी की पश्चिम शरीरा में रैली आज ..
मुख्य अतिथि इंद्रजीत सरोज ने किया सभा को संबोधित

कौशांबी ।

आज दहाड़े जिले में इंद्रजीत सरोज, पश्चिम शरीरा में हुई जनसभा । समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का लगा हुजूम । भाजपा सरकार के खिलाफ गरजे सपाई । भाजपा के झूठे वादों और महंगाई की मार से त्रस्त है जनता । आज दोपहर 12:00 बजे से पश्चिम सरीरा में हो रही है समाजवादी पार्टी की जनसभा । सपाइयों ने की है जमकर तैयारी ।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan