Rashtra Darpan News

साइबर सेल के प्रभारी अखिलेश उपाध्याय ने ताबड़तोड़ साइबरअपराधियों पर बरपाया कहर

कौशाम्बी

जनपद में अब तक के तेजतर्रार अधिकारियों में से हैं साइबर सेल प्रभारी अखिलेश उपाध्याय, जब से इन्होंने साइबर सेल की कमान संभाली है ताबड़तोड़ घटनाओं का अनावरण करते आए हैं इसी क्रम में 6 जनवरी 2022 को लगभग 1:00 बजे समदा पिट्रौल पम्प के पास मुखबिरों व आधुनिक तकनीकियों का उपयोग कर के अपनी बिसात बिछाकर 2लाख65000 रुपए पार करने वाले अपराधी प्रसान्त सिंह निवासी अम्बावां को धर दबोचा व बिभिन्न स्थानो के एटीएम से आहरण की हुई धनराशि व एटीएम कार्ड एक अदत मोटर साइकिल एक मोबाइल फोन बरामद कर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीक्रत करके कार्यवाही की गई

rashtradarpan
Author: rashtradarpan