*कौशाम्बी।* जिले के दो तहसील सिराथू , मंझनपुर के उप जिला अधिकारी का स्थानांतरण देर रात शासन ने कर दिया है और नए उप जिला अधिकारी की तैनाती की है। जानकारी के मुताबिक सिराथू एसडीएम मनीष कुमार यादव का ट्रांसफर हो गया है उनके स्थान पर सौम्य मिश्रा सिराथू उप जिलाधिकारी बनाई गई हैं । सौम्य मिश्रा को अपने तेज- तर्राट काम के लिए जाना जाता है।
इसी तरह मंझनपुर एसडीएम प्रखर उत्तम का भी ट्रांसफर शासन ने कर दिया है उनके स्थान पर आकाश सिंह एसडीएम मंझनपुर बनाए गए, नए एसडीएम ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
