पहले भी क्षेत्र में हो चुकी चोरी की कई घटनाएं नहीं हुआ खुलासा
नेवादा कौशाम्बी
पिपरी थाना क्षेत्र के औधन गांव में बुधवार की रात चोरों ने एक घर मे सेंध लगाकर लगभग डेढ़ से दो लाख रुपये का जेवर व सामान सहित नगद रुपये उठा ले गए हैं मामले की जानकारी होने के बाद परिजनों के होश उड़ गए हैं मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है लेकिन घटना के खुलासे चोरों की गिरफ्तारी और माल की बरामदगी करने में पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है इलाके में इसके पहले भी कई घटनाएं चोरी की हो चुकी है जिनका खुलासा करने में पुलिस फिसड्डी साबित हुई है
जानकारी के मुताबिक पिपरी थाना क्षेत्र के औधन गांव मे जयपाल पाल पुत्र बंशीलाल पाल के घर को बुधवार की रात बेखौफ चोरों ने अपना निशाना बनाया और घर के पीछे से दीवाल तोड़कर सेंधमारी कर घर के भीतर चोर घुस गए और घर में जमकर उत्पात मचाया जेवर नगद व सामान सहित डेढ़ 2 लाख रुपए कीमत का सामान बेखौफ चोर उठा ले गये जयपाल की शादी इसी वर्ष जून महीने मे हुई थी उसकी पत्नी के सोने का लाकिट झुमका व चांदी की चैनपट्टी सहित खेती किसानी कर इकट्ठा कर बक्से मे रखा हुआ दस हजार रुपये और शादी मे मिली एक एल सी डी टीवी आदि समान बेखौफ चोर उठा ले गये
सुबह जब परिजन जागे तो घर की दीवार में सेंध और घर में बिखरे सामान को देखकर हैरान हो गये हो हल्ला मचाया परिवार के लोगों के हो हल्ला सुनकर मौके पर तमाम लोग इकट्ठा हो गये घर से कुछ दूरी पर एक खेत मे दो खाली बक्सा मिला है जिसमे रखे कपड़े भी चोर उठा ले गये जब कि इससे पहले भी चोरों ने एक रात मे पांच घरों को निशाना बनाया था उसके पहले भी इलाके में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी है लेकिन किसी भी मामले में पुलिस खुलासे के नजदीक नहीं पहुंच पाती है गस्त के नाम पर पुलिस पूरी तरह से लापरवाह बन चुकी है और पूरी रात अवैध वाहनों से वसूली में मशगूल रहती है जिससे घटनाओं को लगातार अपराधी अंजाम देकर मौज कर रहे हैं बीती रात इस घर से चोरी कर फिर चोर सारा सामान उठा ले गये भुक्तभोगी ने नजदीकी पुलिस चौकी थाना को सूचना दिया है लेकिन पूर्व की घटनाओं की तरह इस बार भी पुलिस खबर लिखे जाने तक किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है आखिर चौकी पुलिस और चोर के क्या रिश्ते हैं यहां बड़ी जांच का विषय है