प्रयागराज – । माफ़िया अत्तीक अहमद की पत्नी और 25 हज़ार की इनामी शाइस्ता परवीन की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। यह काफी पुरानी फोटो दिख रही है। दावा किया जा रहा है कि यह अतीक की पत्नी शाईस्ता के पुराने अल्बम से निकाली गई है। अभी तक जो फोटो सामने आई है वह नकाब में है । शाइस्ता परवीन को पुलिस काफी दिनों से खोज रही है लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल रहा है।
उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के साथ ही शाइस्ता परवीन पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। दावा किया जा रहा है कि शाइस्ता परवीन ने ही हत्या की साजिश रची थी और लगातार शूटरों के संपर्क में थीं।
बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने के बाद शाइस्ती परवीन को पार्टी ने संभावित नगर निगम के चुनाव में महापौर का प्रत्याशी भी बनाया था। वह लगातार अपने लोगों के बीच में प्रचार में भी जुटी थीं। प्रचार के दौरान भी उन्होंने कई शूटरों और अतीक के करीबियों के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी। इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
शाइस्ता परवीन को बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश की शादी का कार्ड मिलने की सूचना भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। हालांकि बाद में बसपा के जिलाध्यक्ष ने इसका खंडन कर दिया था।
