Rashtra Darpan News

सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु धर्मगुरूओं के साथ डीएम ने की बैठक

कौशाम्बी

जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर द्वारा सम्राट उदयन सभागार में जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था तथा सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु धर्मगुरूओं के साथ बैठक की बैठक में सभी धर्मगुरूओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद में सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाया रखा जायेंगा एवं किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं होने पायेंगी। उन्होंने कहा कि जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया जायेंगा।

जिलाधिकारी ने जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था तथा सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु सभी धर्मगुरूओं को धन्यवाद देते हुए अपेक्षा की है कि जनपद में इसी प्रकार का सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाये रखेंगे तथा हमेशा जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया सहित सभी गतिविघियों पर विशेष निगरानी की जा रही है। जनपद में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नही होने दी जायेंगी उन्होंने धर्मगुरूओं से कहा कि बच्चों/नई पीढियों को समझायें की वे अपने पढाई व कैरियर पर विशेष ध्यान दें एवं असामजिक कार्याे में संलिप्त न रहें और न ही ऐसा असामाजिक कार्य करें, जिससे समाज का सौहार्द्रपूर्ण वातावरण प्रभावित हो। उन्होेने कहा कि किसी भी व्यक्ति द्वारा जनपद में सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बिगाड़नें का प्रयास किया जाता है तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही किया जायेंगा।

अपर पुलिस अधीक्षक ने जनपद में सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु सभी धर्मगुरूओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि अनावश्यक भीड एकत्रित न होने दिया जाय तथा सोशल मीडिया पर भडकाऊ टिप्पणी न होने पाये, इस पर विशेष ध्यान दिया जाय बैठक में अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय सभी उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं धर्मगुरूगण उपस्थित थे

rashtradarpan
Author: rashtradarpan