????मामला कोखराज थाना क्षेत्र के सिंघिया चौकी के ईचौली गांव का
????घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल, गैर जनपद से पहुंचे थे गांव में गुंडे
????कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के सिंघिया चौकी के ईचौली गांव में दबंगों ने एक घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया। यही नहीं इन पर घर में चोरी और तोड़फोड़ को भी अंजाम दीया है। गैर जनपद से आए गुंडों के साथ जब इस घटना को अंजाम दिया गया, घटनाक्रम को देखकर गांव में दहशत का माहौल है। मामले में पीड़ित कृष्णपाल पांडे ने थाने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
थाना पुलिस को अपनी तहरीर देते हुए पीड़ित कृष्णपाल पांडे ने बताया कि उनके पड़ोसी से 1 दिन पूर्व कुछ विवाद हो गया था जिसके बाद गांव के इन पड़ोसियों ने गैर जनपद से दर्जनों की संख्या में गुंडों को बुलाकर लाठी-डंडों से लैस होकर उनके घर में घुस आए और मारपीट करने लगे यही नहीं इन गुंडों ने उनके घर से रखे हुए पैसे और गाड़ी की चाबी भी उठा ले गए पूरी घटना से गांव में दहशत का माहौल है। वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना के दिए जाने के कई घंटे बीतने के बाद भी मनबढ़ दबंगों के खिलाफ पुलिस ने अभी तक मुकदमा नहीं दर्ज किया जिससे गांव के लोगों में आक्रोश है।
✍️पवन दुबे जिला क्राइम रिपोर्टर भारत संवाद मंझनपुर कौशाम्बी।9794229955