Rashtra Darpan News

[11/28, 11:28 AM] UPTET का पेपर हुआ लीक… पेपर कैंसिल किया गया। एक महीने बाद दोबारा परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों को दोबारा नहीं देनी होगी फीस… UP एसटीएफ मामले की जांच में जुटी।

???? TET की परीक्षा के पेपर लीक होने की सूचना मिली है इसलिए दोनों पालियों की परीक्षा तत्काल प्रभाव से निरस्त की जा रही है। पुनः एक महीने के भीतर अभ्यर्थियों से बिना कोई शुल्क लिए परीक्षा कराई जाएगी। FIR कराने और यूपी एसटीएफ को जांच सौंपी गई: सतीश द्विवेदी बेसिक शिक्षा मंत्री

आनन फानन में योगी सरकार का निर्देश

सभी अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड दिखाकर यूपी सरकार की बसों से बिना कोई पैसे दिए अपने अपने गंतत्व तक जा सकते है

2336 सेंटर पर परीक्षा होनी थी

1999418 परीक्षाथियों को परीक्षा देनी थी

योगी सरकार में कोई भी परीक्षा न्यायिक प्रक्रियाओं से नहीं गुजरी

योगी सरकार में सभी परीक्षाओं मे नकल नहीं हुई है बीती रात से अभी तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से 23 लोगों को पकड़ा गया
है लखनऊ से चार मेरठ से 3 वाराणसी और गोरखपुर में दो व्यक्तियों को पकड़ा है कौशांबी से एक व्यक्ति और प्रयागराज से 13 लोगों को पकड़ा गया है

इन सभी लोगों को एसटीएफ ने पकड़ा है

इन लोगों के पास से पेपर की फोटो कॉपी बरामद हुई है

इन कागजों को शासन से शेयर करने के बाद पता चला कि यह टीटी के प्रश्नपत्र थे शासन ने फैसला लिया कि इन परीक्षाओं को रद्द किया जाए अगले 1 महीने के भीतर यह परीक्षा दोबारा कराई जाएगी दोबारा कराए जाने वाली परीक्षा पर पूरा खर्च सरकार उठाएगी छात्रों को किसी भी तरह का कोई फॉर्म नहीं भरना होगा और ना ही कोई फीस देनी होगी आज पेपर देने आने वाले बच्चों को अपने घर तक जाने के लिए बसों में निशुल्क सुविधा मिलेगी

इस पूरे प्रकरण की जांच एसटीएफ द्वारा की जाएगी

इस पूरे प्रकरण में किसी भी को बख्शा नहीं जाएगा पकड़े गए लोगों के पास से मोबाइल फोन पेपर की फोटो कॉपी बरामद हुई है पकड़े गए लोग यूपी के अलावा बिहार से भी ताल्लुक रखते हैं इस तरह के पेपरों में सॉल्वर गैंग को बैठाकर पेपर दिलाया जाना था

rashtradarpan
Author: rashtradarpan