Rashtra Darpan News

क्या मनीष सिसोदिया को AAP तोड़ने का आफर मिला-


दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सोमवार को एक ऐसा दावा किया जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी के राजनीतिक गलियारे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर और तेज हो गया। सिसोदिया ने दावा किया कि उन्हें आम आदमी पार्टी तोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का मैसेज भेजा गया था। उनके इस दावे के बाद पार्टी की प्रवक्ता आतिशी ने दावा किया कि सिसोदिया को मुख्यमंत्री बनाने की पेशकश बीजेपी द्वारा किया गया था।अब सिसोदिया ने भी इस दावे की पुष्टि करते हुए प्रतिक्रिया दी है। अरविंद केजरीवाल के साथ दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे सिसोदिया ने कहा- “मुझे एक टेक्स्ट मैसेज मिला जिसमें कहा गया था कि अगर वह पार्टी को तोड़कर छोड़ें और बीजेपी में शामिल हों तो उन पर से सीबीआई और ईडी की जांच वापस ले ली जाएगी।”
सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल जी मेरे राजनीतिक गुरु हैं। सिसोदिया ने कहा कि मैं राजनीति में मुख्यमंत्री बनने नही, सिर्फ़ देश के हर बच्चे को शानदार शिक्षा देने आया हूं। सिसोदिया ने ट्वीट करके कहा कि ‘‘मेरे पास BJP का संदेश आया है – ‘AAP’ छोड़ कर BJP में आ जाओ, AAPके खिलाफ सीबीआई और ईडी के सारे मामले बंद करवा देंगे।” इसके जवाब में मनीष सिसोदिया ने लिखा- ‘मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं। सर कटा लूंगा, लेकिन भ्रष्टाचारियों और षडयंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं। मेरे खिलाफ सारे केस झूठे हैं, जो करना हो कर लो’।
हालांकि मनीष सिसोदिया के दावों पर भाजपा ने साफ इनकार किया है। बता दें कि आबकारी नीति घोटाले को लेकर सीबीआई ने शुक्रवार को मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी की थी। कई घंटों तक चली कार्रवाई में सीबीआई ने सिसोदिया के मोबाइल और लैपटॉप को अपने कब्जे में ले लिया था। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के यहां 2 दिन पहले छापेमारी के बाद दावा किया जा रहा है कि साबीआई ने उनके खिलाफ रविवार सुबह लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है। इसमें सिसोदिया के अलावा 13 अन्य लोगों के नाम भी शामिल हैं।

Er. Manjul Tiwari सम्पादक राष्ट्र दर्पण न्यूज
सम्पर्क सूत्र- 7007829370

rashtradarpan
Author: rashtradarpan