Rashtra Darpan News

अतीक अहमद को प्रयागराज लाने पहुंची उत्तर प्रदेश पुलिस-

यूपी पुलिस की एक टीम गुजरात की साबरमती जेल पहुंची है। खबर है कि ये अधिकारी उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद को लेने आए हैं। अतीक को सड़क के रास्ते प्रयागराज ले जाया जाएगा, जहां मामले की जांच चल रही है। अतीक अहमद के करीबी आशंका जता चुके हैं कि यूपी पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अतीक अहमद को सड़क रास्ते से यूपी पुलिस प्रयागराज लाएगी।वहीं, इस मामले में आरोपी और अतीक अहमद के भाई अशरफ को भी प्रयागराज लाया जा सकता है।अशरफ अभी बरेली जेल में बंद है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार रात गुजरात की जेलों में लगभग 1700 पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों ने अचानक सर्च अभियान चलाया था। इनमें से सबसे खास साबरमती जेल है, जिसमें अतीक अहमद बंद है। साबरमती जेल में उत्तर प्रदेश का माफिया डान अतीक अहमद बंद है। उसके गुर्गों के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस बड़ी कार्रवाई कर रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि बड़ी जेलों में बंद कुख्यात कैदियों को जेल में मोबाइल, ड्रग्स, कालगर्ल जैसी सुविधाएं देने की आशंका के चलते राज्य का गृह विभाग सतर्क हो गया है। इसी संदर्भ में ये छापेमारी की गई।
किडनैपिंग के मामले में प्रयागराज की कोर्ट में 28 मार्च को फैसला आना है। इसी दौरान अतीक अहमद की पेशी होना है। कहा जा रहा है कि अतीक अहमद को कोटा-उदयपुर के रास्ते लाया जा सकता है। आपको बता दें कि 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में पूर्व विधायक राजूपाल हत्याकांड़ के एकलौते गवाह उमेश पाल एवं उसके 2 सुरक्षाकर्मियों की गोली मार हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड़ का मास्टरमाइंड अतीक अहमद को बताया जा रहा है।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan