Rashtra Darpan News

दीवाल व छत ढहने से एक ही परिवार के लोग गम्भीर रूप से जख्मी

कौशाम्बी –

जनपद के टेगाँई ग्राम सभा का मामला बीती रात तेज बारिश के चलते  ज्ञान सिंह यादव का कच्चा माकान ढह गया जिससे एक परिवार दीवार की चपेट में आ गया ज्ञान सिंह यादव के पड़ोसी दीवार के बगल में सपरिवार सो रहे थे अचानक दीवाल से ढह जाने से  पड़ोसी मगन लाल कोटार्य उम्र 32 वर्ष ,चिंता देवी पत्नी  मगनलाल उम्र 30 वर्ष ,रिया देवी पुत्री मगनलाल उम्र 8 वर्ष यश कुमार पुत्र मदनलाल उम्र 4 वर्ष दीवाल की चपेट में आ गए दीवाल के ढहने की आवाज सुन कर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और दबे हुए लोगों को बाहर निकाला और आनन-फानन मैं जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर पीड़ितों का इलाज चल रहा है

rashtradarpan
Author: rashtradarpan